Browsing "Older Posts"

  • आर,के,टी, कॉलेज की लाइब्रेरी के स्लैब का प्लास्टर गिरा ! विद्यार्थियों में मचा हड़कंप !

    By fast headline india →
     आर,के,टी, कॉलेज की लाइब्रेरी के स्लैब का प्लास्टर गिरा ! 

    बिल्डिंग के इस्ट्रक्चर ऑडिट करने की युवा सेना ने की मांग ! 

    उल्हासनगर -उल्हासनगर के आर के टी महाविद्यालय के लाइब्रेरी व कैंटीन के स्लैब के प्लास्टर गिरने का मामला सामने आया है , जैसे ही इस मामले की जानकारी युवा सेना को मिली उन्होंने तुरंत बिना समय गवाए कॉलेज पहुँचकर पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए युवा सेना के पदाधिकारियों ने महाविद्यालय के बिल्डिंग के स्ट्रक्चर ऑडिट करने की मांग किया है .     
    गौरतलब हो कि शनिवार की सुबह इस मामले की जैसे ही जानकारी मिली वैसे युवासेना के उल्हासनगर शहर अधिकारी बाळा श्रीखंडे , सुमित सोनकांबळे, पप्पू जाधव , किशोर परदेशी ,करण जाधव ,करण राजपूत,विश्वजीत शर्म ,भावेश सोनावणे, दीपेश राजपूत ,अजय ,विशाल कलशेट्टी इन्होंने महाविद्यालयात पहुँचकर पूरे मामले की जानकारी मनपा प्रशासन को लिखीत पत्र के जरिये दिया है और महाविद्यालय की सभी बिल्डिंग के स्ट्रक्चर ऑडिट करने की मांग किया , उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि प्रशासन को जल्द ही यह कार्यवाई करनी चाहिए बता दे कि महाविद्यालय के बिल्डिंग की स्थिति बहुत ही कमजोर हो चुकी है इस लिए ये कभी बड़े हादसा होने की आशंका निर्माण हो सकता है ऐसा न हो इस लिए तुरंत कार्यवाई किया जाय , और कॉलेज प्रबंधन को तुरंत बिल्डिंग को रिपेरिंग करने की भी मांग किया और जल्द काम नही शुरू नही किया तो आंदोलन करने का ईशारा बाळा श्रीखंडे इन्होंने दिया है .
  • ठाणे पुलिस कमिश्नर पर लगा 20 लाख का जुर्माना !

    By fast headline india →
    ठाणे पुलिस कमिश्नर पर लगा 20 लाख का जुर्माना !

    पुराना मकान खाली न करने पर लगा जुर्माना ! 

    आरटीआई के जरिए हुआ मामले का खुलासा !

    ठाणे- ठाणे नया सरकारी आवास मिलने के बावजूद मुंबई स्थित पुराना आवास न खाली करना ठाणे पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को मंहगा पड़ा है। मामले में सरकार की नोटिस के बाद उन्हें 20 लाख रुपए से ज्यादा जुर्माना भरना पड़ा है। सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मिली जानकारी से इसका खुलासा हुआ है। RTI के तहत जानकारी हासिल करने वाले रमेश पौलकर के मुताबिक मुंबई में तैनाती के दौरान मलाबार हिल इलाके में सिंह को सरकारी आवास मिला हुआ था। इसके बाद उन्हें ठाणे पुलिस कमिश्नर बनाया गया तो यहां भी ठाणे के कोपरी इलाके में एक बंगला मिला। नियमों के मुताबिक नया सरकारी आवास मिलने के बाद पुराना आवास खाली करना करना होता है, लेकिन सिंह ने ऐसा नहीं किया। परमबीर सिंह ने जुर्माना अदा कर दी है उन्होंने मुंबई स्थित सरकारी आवास पर अपना कब्जा बरकरार रखा। 
    पौलकर के मुताबिक शुरूआत में उन्हें RTI के तहत जानकारी देने में आनाकानी की गई लेकिन बाद में जनसूचना अधिकारी नम्रता लब्धे ने जो जानकारी उपलब्ध कराई उसके मुताबिक परमबीर सिंह को मुंबई स्थित सरकारी आवास खाली करने के लिए चार बार नोटिस दिया गया। इसके बावजूद घर न खाली करने पर उन्हें 20 लाख 64 हजार 25 रुपए दंड भरने को कहा गया। जिसे उन्होंने भर दिया है।
  • क्षयरोग को मिटाने के लिए मेडिकल दुकानदारों का भी सहयोग जरूरी - डॉ महेंद्र

    By fast headline india →
    क्षयरोग को मिटाने के लिए मेडिकल दुकानदारों का भी सहयोग जरूरी - डॉ महेंद्र 

     अंबरनाथ-अंबरनाथ में केंद्र तथा राज्य सरकार ने टीबी (क्षयरोग) की बीमारी को जड़ से मिटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. बता दे की सरकारी महकमा अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है लेकिन अब दवाई के विक्रेता अर्थात मेडिकल दुकानदारों को भी अपने आसपास के मरीजों पर ध्यान रखने के अधिकार दिए जा रहें है इस अभियान को सफल बनाने में आप सभी का सहयोग जरूरी है. यह कहना है जिला क्षयरोग अधिकारी कोकण विभाग डॉ महेंद्र वरठी का. 
    अंबरनाथ केमिस्ट एसोसिएशन, नपा संचालित डॉ बीजी छाया अस्पताल के क्षयरोग पथक एवं कोकण विभाग अन्न तथा औषध विभाग के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार की दोपहर स्थानीय वडवली विभाग स्थित स्व्वामी समर्थ सभागृह में क्षयरोग जनजागृती अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इस अवसर पर उपस्थित मेडिकल दुकानदारों को संबोधित करते हुए डॉ वरठी ने ऊक्त बात कहीं. इस अवसर पर डॉ सुनील घाटकर, मुख्य दवाई निर्माण अधिकारी गोरख पाटिल, जिला पीपीएम समन्वयक हेमंत सकपाल, छाया अस्पताल के सुनील देशपांडे, अंबरनाथ केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय जुमानी, सचिव शैलेश मिश्रा आदि भी उपस्थित थें. अंबरनाथ केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय जुमानी, वाइस प्रेसिडेंट मनीश मनकानी, सेक्रेटरी अरुण चोपाडे जनरल सेक्रेटरी महेेेश काब्रा व हेमंत धांडे राहुल जगताप नागेश पतकर नवीद शेेेख राजा राम यादव अनिल सिह मांगी लाल तथा कवि व सचिव शैलेष मिश्रा ने इस कार्यक्रम का सूत्र संचालन किया है ! मिश्रा ने बताया कि ऊक्त महकमे के दिशानिर्देश का शहर के सभी मेडिकल दुकानदार पालन करेंगे और अभियान को शहर में शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए कार्य करेंगे. सचिव मिश्रा के अनुसार वरिष्ठ औषधोपचार पर्यवेक्षक सतिश देशपांडे, आरोग्य सेविका कविता गायकवाड, कोमल कापडे, आरोग्य सेवक राजेश काकडे व रवी ठाकरे आदि ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सेवाएं प्रदान की.
  • उल्हासनगर के तीन ठगो ने मिलकर लगाया एक ब्यापारी 30 लाख चुना !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर के तीन ठगो ने मिलकर लगाया एक ब्यापारी 30 लाख चुना ! 

    फर्जी पेपर के जरिए बैंक में खाता खोलकर किया जालसाजी ! 

    तीनो के पुलिस ने दर्ज 420 का मामला दर्ज !


     उल्हासनगर - उल्हासनगर में एक व्यावसायिक ने कर्ज लेने के आवेदन किया था ,उसने बैंक के पास अपना सभी आवश्यक कागजात दिए थे . परन्तु इन्ही कागजात का इस्तेमाल करके बैंक में फर्जी खाता खोलकर 3 लोगो ने 30 लाख का लोन लेकर 420 करने का मामला सामने आया है .  इस मामले तीन लोगों के विरुद्ध 420 के तहत सेंट्रल पुलिस स्टेशन शिकायत दर्ज किया गया है .      गौरतलब हो कि दिनेश हिरालाल बचवानी ( 23 ) यह एक बिजनेसमैन जो ओ टी सेक्शन उल्हासनगर- 3 में रहते है , इन्होंने अपने ब्यापार को बढ़ाने के लिए बिजनेस लोन लेने के लिए अपने कागज पत्र एक एजेंट को बैंक से लोन करने के लिए दिया था परंतु उसी पेपर का इस्तेमाल करके ये तीन आरोपी किशोर गरूनानी , प्रदीप गुरूनानी, बंटी गुरुनानी ने बैंक इम्प्लाइज से मिलकर फर्जी पेपर के जरिये बँक ऑफ इंडिया के मुंबई शाखा से ,दिनेश बचवानी इनके नाम पर एच डी टेक्स्टाईल इस कंपनी के लेटरहेड , कोटेशन , शॉप लायसन्स, टॅक्स , रिटर्न फाईल का इस्तेमाल करके बँके में फर्जी एकाउंट खोलकर बचवानी के नाम से बैंक ने दिए 30 लाख के चेके पर बनावटी साइन करके सारे रुपए लेकर 420 किया है. जैसे यह बात       बचवानी को मालूम हुआ उन्होंने तुरंत जाकर इस मामले की शिकायत सेंट्रल पुलिस स्टेशन में किया है , सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार ये तीनो ने मिलकर किशोर गरूनानी , प्रदीप गुरूनानी, बंटी गुरुनानी उल्हासनगर शहर में कई लोगो को अपनी ठगी का शिकार बनाकर अभी तक करोड़ो रूपये निगल चुके है पुलिस प्रशासन ने कड़ाई से इस मामले में जांच करेगी तो इनके और कई ठगी के मामले सामने आ सकते इस लिए जरूरी है ये तीनो ठगों पर कानून का डंडा ठीक से चले ताकि भविष्य और दूसरे लोग इनका शिकार न बन पाए बहर हाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इनके जालसाजी के सारे मामले जनता सामने उजागर होंगे ऐसा शहरवासियों को उम्मीद है !
  • उल्हासनगर में एक युवक की निर्मम हत्या ! हत्या, प्रेम प्रसंग या फिर पुरानी दुश्मनी ?

    By fast headline india →
    उल्हासनगर में एक युवक की निर्मम हत्या ! 

     डेडबॉडी रेल्वे पटरी पर मिली !

    हत्या, प्रेम प्रसंग या फिर पुरानी दुश्मनी ?  

    उल्हासनगर-उल्हासनगर में एक 21 वर्षीय रिक्सा चालक क्रूरता से हत्या करके एक्सीडेंट मौत दिखाने के लिए मृतक की डेडबॉडी रेल्वे पटरी पर टाल दिया ऐसा एक चौकाने वाली घटना सामने आया है बीती रात में यह पूरे घटना को अंजाम दिए जाने का मामला है.प्रेम प्रकरण या पुरानी दुश्मनी में यह हत्या हुई है ऐसा पुलिस सुरुवाती दौर में जांच भी उसी कड़ी के जरिये कर रही है .
    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कॅम्प नंबर 1 के भीमनगर में रहने वाले कैलास उर्फ कालू रेषवाल इस 21 वर्षीय लड़का जो पेशे से एक रिक्सा चालक था. वह शहाड स्टँड से और विविध परिसर में रिक्सा चलता था .काल रात को कालू का रिक्सा दो घण्टों से स्टँडपर खड़ा था .परंतु उसमें कालू  नही ऐसी सूचना घर वालो को मिला तो वो लोग शाहड़ स्टेशन के पास आये और फिर आसपास के इलाकों में ठूठने लगे उसी दरम्यान कालू की डेडबॉडी रेल्वे पटरी के बगल मिला जिसको देखकर घर वालो भौचक्के रह गए.फिर इसकी सूचना स्थानिय पुलिस को दिया गया ! इस मामले में कालू की माँ सुमन रेषवाल इन्होंने पुलिस में पुलिस में अज्ञात हत्यारे के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है. यह हत्या प्रेम प्रसंग में हुआ है या पुरानी किसी दुश्मनी की बदौलत किया गया है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा पुलिस दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है ऐसा जांच अधिकारी पुलिस निरीक्षक सुरेश आहेर ने कही है !
  • उल्हासनगर के टॉप मोस्ट क्रिकेट सटोरी विशाल ने फर्जी पेपर देकर बनाया पासपोर्ट !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर के टॉप मोस्ट क्रिकेट सटोरी विशाल ने फर्जी पेपर देकर बनाया पासपोर्ट !

     एक ही नाम पर दो पासपोर्ट बनवाने का लगा आरोप !

    पुलिस व पासपोर्ट विभाग से लिखित शिकायत देकर कार्यवाई करने की हुई मांग !

    उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर के एक क्रिकेट सटोरी विशाल सेवनानी ने पास पोर्ट बनवाने के जाली पेपर का इस्तेमाल किया है ऐसा मामला सामने आया है इस विषय में ठाणे पुलिस कमिश्नर,डीसीपी जोन 4,स्थानीय पुलिस स्टेशन लिखित शिकायत देकर शिकायत किया गया है ! पुलिस दी गई लिखित शिकायत के अनुसार विशाल सेवनानी नामक क्रिकेट सटोरी जो कोल्हापुर का भगौडा व फरार आरोपियों में समाविष्ट आरोपी है वह पिछले कुछ सालों से उल्हासनगर व ठाणे में दो ठिकानों पर रहता है दोनो जगहों पर राशन कार्ड,व एक ही नाम पर दो अलग अलग पते बताकर दो पासपोर्ट बनवा हुआ है इस पासपोर्ट को बनवाने के फर्जी दस्तावेज दिए है ऐसा दी गई शिकायत में लिखा गया यही नही 3 करोड़ से ज्यादा रुपये का चूना भी शहरवासियों को लगा चुका है,
    यह सब में किसी से उधार लिया है तो कुछ दूसरे क्रिकेट सटोरियों का बकाया है इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उल्हासनगर के समाज सेवक कारी माखीजा ने आवाज उठाते हुए इस को सलाखों के पीछे पहुचाने के लिए इसके कारनामो की लिखित शिकायत पुलिस विभाग व पासपोर्ट आफिस से किया है और जांच करके इस पर कड़ी कार्यवाई की मांग किया है , अब पुलिस ऐसे सटोरी के ऊपर क्या कार्यवाई करती इस पर सभी शहर वाशियों की नजरे टिकी हुई है , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह यहाँ से भागने की फिराक में है इस लिए समय रहते इस पर कार्यवाही करनी होगी नही तो पता चला यहाँ से भी फरार हो जाये और पुलिस हाथ मलती रह जाये इसको पकड़ने पर कई और मामले का खुलासा हो सकता उनमें से एक गंभीर विषय इंनलीगल तरीके महिलाओं के एबोसन कराने के सेंटर का भंडाफोड़ भी हो सकता क्योंकि ऐसी जानकारी कई महिलाओं से इसके अवैध संबन्ध है उनको प्रेग्नेंट होने पर सबका एबोसन अवैध नर्सिंग होम के जरिये करवाता है, ऐसा विश्वसनीय सूत्रों द्वारा जानकारी सामने आई है,हराम के पैसे से अय्याशी करने में ये माहिर है , यही नही पासपोर्ट बनाने वाले दलाल का नेटवर्क सामने आ सकता है और शहर में कितने लोगों ने ऐसे ही कितने पासपोर्ट बना रखे उनके भी नामो का पर्दाफाश हो सकता है ,
  • महापौर कार्यालय पर टीम ओमी का राडा !

    By fast headline india →
    महापौर कार्यालय पर टीम ओमी का राडा !

    उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगरपालिका के महापौर कार्यालय में महापौर , मनपा आयुक्त व उपमहापौर के साथ मीटिंग चल रहा था तभी टीम ओमी कलानी के समर्थको ने महापौर कार्यालय पर राडा शुरू कर दिया और आयुक्त से मिलने के लिए महापौर कार्यालय में जबरजस्ती घुसने लगे सुरक्षा रक्षको के रोकने के बाद नाराज समर्थकों ने आयुक्त मुर्दाबाद के नारे भी लगाए ! 

    "मनपा आयुक्त व ओमी कलानी ,ब्यापारियों की बीच क्या हुई चर्चा देखे वीडियो में ,,,

    बता दे कि महाराष्ट्र सरकार के द्वारा लिए गए प्लास्टिक थैलियो के बंद करने का निर्णय लिया जिसके बाद उमपा के कर्मचारियों के द्वारा कई प्लास्टिक निर्माताओं के ऊपर कार्यवाई करते हुए पेनाल्टी वसूल किया जिससे नाराज ब्यापारियों ने आज ओमी कलानी से मुलाकात करके अपने साथ हुई कार्यवाई को बताया जिसके बाद उसी विषय को लेकर ओमी कलानी अपने सहयोगियों व ब्यापारियों के साथ आयुक्त से मिलना चाहते थे परंतु लंबे समय से महापौर कार्यालय चल रही मीटिंग में आयुक्त के बीजी होने की वजह से मुलाकात में देरी हो रही थी इसी से नाराज ओमी कलानी अपने समर्थकों के साथ महापौर कार्यालय में ही आयुक्त से मिलने के लिए जाने का प्रयास किया तब महापौर कार्यालय के सुरक्षा रक्षको ने उन्हें अंदर जाने से रोका जिसके बाद टीम ओमी के समर्थको ने अपनी नाराजगी दिखाते हुए कार्यालय के बाहर राडा शुरू कर दिया और आयुक्त मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे बाद में आयुक्त गणेश पाटिल बाहर आये उन्होंने मिलने का भरोसा दिया जिसके बाद ओमी समर्थक शांत हुए फिर आयुक्त कार्यालय में मुलाकात कर ब्यापारियों की समस्याओं को आयुक्त के समक्ष रखा जिस पर आयुक्त आश्वासन दिया कि बिना वजह ब्यापारियों को तंग नही किया जाय इसका वो ध्यान रखेंगे ,
  • बड़े नेता की हत्या की साजिश का पुलिस ने किया पर्दाफाश !

    By fast headline india →
     बड़े नेता की हत्या की साजिश का पुलिस ने किया पर्दाफाश ! 

    भिवंडी-भिवंडी शहर पुलिस द्वारा समदनगर इलाके से दो विदेशी पिस्टल एवं 15 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किए गए मो. निसार अंसारी (30) एवं नागांव के मो. दानिश मो. फारुक अंसारी (20) को लेकर पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस उपायुक्त मनोज पाटील ने बताया कि किसी नेता की हत्या की साजिश की गई थी, लेकिन पुलिस ने हत्या की साजिश को नाकामयाब करते हुए उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया। 
    कोर्ट ने तीनों को 30 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। 25 जून की सुबह 3 बजे से 7 बजे तक कोंबिंग ऑपरेशन करके पुलिस ने पूर्व नगरसेवक अलीमुद्दीन बक्कन सिद्दीकी, अशफाक सिद्दीकी एवं पूर्व उपमहापौर सहित 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि इनके विरुद्ध अभी कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
  • मलशुद्धि केंद्र की दिवाल गिरी 15 साल के लड़के की हुई मौत !

    By fast headline india →
    मलशुद्धि केंद्र की दिवाल गिरी 15 साल के लड़के की हुई मौत !

    उल्हासनगर -उल्हासनगर के पास के वडोल गांव में अम्बरनाथ नगरपालिका का मलशुद्धि केंद्र बनाने का काम चल रहा है उसी केंद्र की सुरक्षा के लिए बनी संरक्षण दिवाल गिरने की वजह एक 15 वर्षीय बच्चे की मौत होने का मामला सामने आया है और कुछ लोग जख्मी हुए जिनका ईलाज सेंट्रल अस्पताल में किया जा रहा है ! 
    स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वडोल गांव में पिछले कुछ सालों से अम्बरनाथ नगरपालिका के द्वारा मलशुद्धि केंद्र के निर्माण कार्य किया जा रहा है इस प्रोजेक्ट की सुरक्षा के लिए एक संरक्षण दिवाल बनाई गई है जिसके निर्माण ठेकेदार द्वारा घटिया मटेरियल का इस्तेमाल किया था यही कारण है दो दिन की बारिश में दीवाल धरासाई हो गई और बगल में बने घरों पर जा गिरी उसी घर में रह रहे तीन लोग इसकी चपेट में आये दो घायल है एक 15 वर्षीय किरण नामक बच्चे की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है,घायल लोगो का उल्हासनगर के सेंट्रल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है स्थानीय लोगो ने बताया कि हाल ही में दीवाल के बगल बड़ी मात्रा में मिट्टी डाली गई थी जो बारिस से गीली हुई और उसका दबाव दीवाल पर आ गया जिसके चलते दीवाल गिर गई और यह हादसा हुआ ! बहरहाल हादसे से स्थानीय लोग बहुत डरे हुए है इस मामले अम्बरनाथ नगरपालिका उस ठेकेदार के ऊपर क्या कार्यवाई करती जिसकी लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ यह तो आने वाले समय में सामने आएगा !
  • 'ओढ़नी गैंग' ने एक ही रात में 6 दुकान को लुटा !

    By fast headline india →
     'ओढ़नी गैंग' ने एक ही दिन में 6 दुकान को लुटा !

    सीसीटीवी फुटेज के जरिये ओढ़नी गैंग की तलाश में जुटी पुलिस !

    कल्याण- कल्याण में एक ही रात में छह दुकानों की चोरी में ओढ़नी गैंग की करतूत उजागर हुई है। यह चोरियां सीसीटीवी में कैद हो गई हैं। पुलिस के अनुसार कल्याण-पश्चिम के सहजानंद चौक इलाके में एक ही रात में 6 दुकानों में चोरी हुई। मध्यरात्रि को हुई चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 
    आम तौर पर लोग महिलाओं पर शक नहीं करते। इसी का फायदा उठाकर मध्यरात्रि के बाद 4 महिलाओं की टोली पहले दुकान के बाहर खड़ी हो कर उसकी जांच करती थीं। अगल-बगल देखती रहती थीं कि कोई आया तो नहीं और मौका ताड़कर दुकानों में चोरी कर या कैश लेकर फरार हो जातीं। इस घटना से कल्याण में व्यापारियों में दहशत का माहौल है। इस मामले में बाजारपेठ पुलिस ने अज्ञात महिलाओं पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस सीसीटीवी का भी सहारा ले रही है, जिसमें महिलाएं दिख रही हैं। 
  • उमपा ने पहले दिन में वसूल किये 1 लाख जुर्माना !

    By fast headline india →
    उमपा  ने पहले दिन में वसूल किये 1 लाख जुर्माना !

    प्लास्टिक बंदी के बाद दुकानों में प्लास्टिक रखनेवाले २१ व्यापारियों पर हुई कार्यवाई !

    उल्हासनगर-उल्हासनगर बता दे कि आज से संपूर्ण महाराष्ट्र में प्लास्टिक बंदी होने के बाद दुकानों में प्लास्टिक रखनेवाले२१ व्यापारियों पर उल्हासनगर मनपा ने प्रत्येक से ५ हजार रुपए के हिसाब से १ लाख १० हजार रुपए दंड वसूलने की कार्रवाई की गई हैं।इसमें से विनोद चावला नामक व्यापारी को दो बार पकड़ने पर १० हजार रुपए दंड वसूला गया।

    प्लास्टिक बंदी की घोषणा होने की जनजागृति पूरे उल्हासनगर में कई गई थी।इसके बाद किसी ने प्लास्टिक जमा किया है क्या ,इसकी जानकारी लेने के लिए मनपा आयुक्त गणेश पाटिल के निर्देशानुसार मुख्य स्वच्छता निरीक्षक विनोद केनी, एकनाथ पवार,सहायक आयुक्त गणेश शिंपी, नंदलाल समतानी,भगवान कुमावत,अजीत गोवारी इनकी ४पथक तैनात किया गया है।सुबह१० बजे से दुकानदारों की तलाशी की गई तो२०व्यापारियों से प्लास्टिक की थैली का जमावड़ा मिलने के बाद प्रत्येक से ५हजार रुपए के हिसाब से दंड वसूला गया।मनपा कार्रवाई की डर से बहुत दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी थी।पथक आने के डर से दुकानदारों ने दुकानों को बंद रखा था,ऐसी जानकारी विनोद केने ने दी। कार्रवाई करने गए पथक से नाले सफाई के बारे में किया पूछताछ इसी दरम्यान प्रभाग समिति१के सहायक आयुक्त नंदलाल समतानी बाजार में प्लास्टिक की रामपुर मेरी बेटी मेरा अभियान में गए थे तो व्यापारियों ने सावधानी से नाले की सफाई के बारे में भेजने का प्रयास किया हमने कई महीने से इसकी शिकायत की थी लेकिन अभी तक इसकी तरफ ध्यान नहीं दिया और चिल्लाने लगे प्लास्टिक बंदी और नरेश भाई अलग से 3 दिन पहले मैंने सुना है आप सोमवार को प्रभाव में आकर इसके बारे में शिकायत दीजिए वहां पर दिया और अपनी टीम के साथ कार्रवाई करने के काम पर लग गए महाराष्ट्र शासन ने प्लास्टिक थैलियों के लिए परिवार पकड़ने पर ₹5000 दंड दूसरी बार पकड़ने पर ₹10000 दंड और तीसरी बार पकड़ने पर ₹25000 दर निश्चित किया है कुछ दिन पहले विनोद चावला से दर्द शुरु ₹5000 वसूला गया था आज दुबारा उनसे उनको पकड़े जाने पर उसे ₹10000 का दंड वसूला गया इसी दरमियान उल्लासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश चावला ने अपील किया कि व्यापारी इस प्लास्टिक बंदी में सहकारी करें प्लास्टिक और प्लास्टिक जमा करके न रखें ऐसा ऑन किया हैबाजार में प्लास्टिक की तलाशी अभियान में गए थे तो व्यापारियों ने समतानी से नाले की सफाई के बारे में घेरने का प्रयास किया ,हमने कई महीने से इसकी शिकायत की थी लेकिन अभी तक इसकी तरफ ध्यान नहीं दिया और चिल्लाने लगे। प्लास्टिक बंदी और नालासफाई दोनों अलग -अलग मुद्दे है।आप सोमवार को प्रभाग में आकर इसके बारे में शिकायत दीजिए ,मैं इस पर कार्रवाई करूँगा,ऐसा आश्वासन समतानी ने दिया और अपनी टीम के साथ प्लास्टिक बंद पर कार्रवाई करने के काम पर लग गए ।महाराष्ट्र शासन ने प्लास्टिक थैलियों के लिए पहली पकड़ने पर ५ हजार दंड दूसरी बार पकड़ने पर १० हजार दंड और तीसरी बार पकड़ने पर २५००० दंड निश्चित किया है ।कुछ दिन पहले विनोद चावला से दंड स्वरूप ५हजार वसूला गया था, आज दुबारा उनको पकड़े जाने पर उनसे १०००० का दंड वसूला गया ।इसी दरमियान उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश चावला ने अपील किया कि व्यापारी इस प्लास्टिक बंदी में सहकार्य करें प्लास्टिक और प्लास्टिक जमा करके न रखें ,ऐसा आवाहन किया है।
  • विधुत विभाग का रिश्वतखोर अभियंता 5 हजार की रिश्वत लेते हुए हुआ गिरफ्तार !

    By fast headline india →
      विधुत विभाग का रिश्वतखोर अभियंता 5 हजार की रिश्वत लेते हुए हुआ गिरफ्तार ! 

    कल्याण- कल्याण डोंबिवली महापालिका के अतिरिक्त आयुक्त रिश्वत लेते हुए एंटीकरप्शन विभाग हाल ही में गिरफ्तार किया वह मामला अभी ठंठा भी नही हुआ तभी एक दूसरे मामले में महावितरण विभाग कल्याण ग्रामीण विभाग  कार्यकारी अभियंता को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ एंटीकरप्शन विभाग ने गिरफ्तार किया है .  एंटीकरप्शन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिलीप हरिराम अग्रवाल (५७) इस रिश्वतखोर विधुत विभाग के अभियंता को गिरफ्तार किया गया है जिसके बाद इस मामले के सामने आते ही महावितरण अधिकारी कर्मचारियों में खलबली मच गया है.   महावितरण विभाग कल्याण पश्चिम के कर्णिक रोड पर तेजश्री कार्यालय है . इस कार्यालय के द्वारा 5 जिल्हा का काम किया जाता है . इसी कार्यालय के अंतर्गत कल्याण ग्रामीण परिसर का एक ठेकेदार ने नए लाइट के खंभे लगाने व पोल शिफ्टिंग का ठेका लिया है, उसी ठेकेदार की एक को पास करने के लिए रिश्वतखोर ने 5 हजार रुपये की डिमांड किया जिसकी शिकायत ठेकेदार ठाणे एंटीकरप्शन विभाग से किया उसी शिकायत पर ठाणे एंटीकरप्शन विभाग ने अपना जाल बिछा कर आज 5 हजार की रिश्वत लेते उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है इस विषय में महात्मा फुले पुलिस स्टेशन रिश्वत खोरी का मामला दर्ज किया जा रहा है इस मामले की जांच ठाणे एंटीकरप्शन विभाग के पुलिस उप अधिक्षक बाळकृष्ण सांवत कर रहे है .
  • दामाद ने सास की हत्या कराने के लिए दी पांच लाख की दी सुपारी ! पुलिस ने किलर व दामाद को किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    दामाद ने सास की हत्या कराने के लिए दी पांच लाख की दी सुपारी !  

     पुलिस ने दामाद और सुपारी किलर को किया गिरफ्तार ! 


     मुंबई-मुंबई में सास के लिए दामाद का दर्जा बेटे के बराबर माना जाता है। लेकिन यही बेटा जब मां समान सास की जान का दुश्मन बन जाए, तो रिश्ते कलंकित होते हैं। मुंबई में दरकते इंसानी रिश्तों का ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपनी सास को ठिकाने लगाने के लिए सुपारी किलर से संपर्क साधा और फिर 5 लाख रुपये देकर हत्या करवा दी।  सास की हत्या करवाने की साजिश रचने वाले दामाद की गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस ने उसके सुपारीबाज मददगार को भी गिरफ्तार कर लिया। दामाद पर आरोप है कि उसने संपत्ति के लालच में एक जान-पहचान वाले को सास की हत्या करने की सुपारी दी थी।
    घटना गुजरात की है। मुंबई पुलिस के अनुसार, 21 दिसंबर 2017 को गुजरात के अहमदाबाद स्थित घाटलोडिया पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 80 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारे दो लोग थे, जो कुरियर बॉय बनकर महिला के घर में घुसे थे। उन्होंने महिला की हत्या करने के बाद घर में रखी जूलरी भी चुरा ली। जांच के दौरान उन दो आरोपियों में से एक को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह शख्स महिला का दामाद था, जबकि दूसरा आरोपी, जिसको उसने 5 लाख रुपये की सुपारी दी थी, फरार चल रहा था। दूसरे आरोपी का नाम इश्तियाक हसन अली खान (35 वर्ष) है।मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट 10 को पिछले दिनों खबर मिली थी कि इश्तियाक मेघवाड़ी इलाके में कहीं छुपा हुआ है। इसके बाद डीसीपी निसार तांबोली के नेतृत्व में प्रभारी इंचार्ज श्रीमंत शिंदे ने जाल बिछाकर इश्तियाक को गिरफ्तार कर लिया। इश्तियाक ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल करते हुए महिला के दामाद द्वारा 5 लाख रुपये की सुपारी लेकर उसकी हत्या करने की बात को स्वीकार किया। डीसीपी तांबोली ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसे गुजरात पुलिस के हवाले कर दिया गया है। 
  • महिला से अश्लील हरकत करते कैमरे कैद हुआ आर पी एफ का जवान ! मुसाफिरों ने जमकर की धुलाई !

    By fast headline india →
    महिला से अश्लील हरकत करते कैमरे कैद हुआ आर पी एफ का जवान ! 

    पब्लिक ने जमकर की पिटाई शोसल साइड पर वीडियो वायर होने पर आर पी एफ जवान को रेलवे प्रशासन ने किया निलंबित ! 

    महिला शिकायत देगी तो दर्ज होगा मामला - रेलवे प्रशासन !

     कल्याण-कल्याण स्टेशन परिसर में महिला यात्री के साथ अश्लील हरकत करते कैमरे कैद हुए  रेल्वे पुलिस कर्मी की नागरिको ने किया जमकर पिटाई अश्लील हरकत करने का वीडियो हुवा शोसल मीडिया पर वायरल जिसके बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया और उसकी पहचान करके उसका निलंबन का आदेश आर पी एफ के आला अधिकारियों के द्वारा दिया गया है । ऐसी जानकारी सामने रेलवे प्रशासन की तरफ से आई है ! बतादे की सोशल साइड पर एक ऐसा विडिओ वायरल हुआ है जिस में कल्याण स्टेशन परिसर में प्लेटफार्म पर गाड़ी की राह देखते हुए एक महिला अपने परिवार के साथ बैठी है महिला के हाथ मे एक बच्चा भी है महिला के पीछे एक आरपीएफ जवान जिसका नाम राजेश जहाँगीड़ बताया जा रहा है जवान वर्दी पहनकर बैठा है जो की नींद आने का दिखावा करते हुवे महिला के साथ अश्लील हरकत करने लगा रेल्वे पुलिस कर्मी की यह हरकत स्टेशन पर बैठे सभी यात्री देखते है फिर उसकी हरकत को कॅमेरे में कैद करने के बाद उस रेल्वे पुलिस कर्मचारी की जमकर पिटाई करते है जानकारी के मुताबिय यह वारदात मध्य रेल्वे के कल्याण स्टेशन की है फिलाल इस वीडिओ के सामने आने के बाद कल्याण जीआरपी पुलिस उस महिला की खोज में जुटी है पुलिस के मुताबिक महिला के सामने आने के बाद ही इस वीडियो का खुलासा होगा और महिला के बयान के बाद ही मामला दर्ज होगा । रेलवे प्रशासन को येसेे रक्षक के रूप में  घूम रहे भेड़िऐ पर ऐसी कार्यवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य येेसा और कोई न करे !
  • उमपा ने किया सभी प्रभाग अधिकारियो की बदली !

    By fast headline india →
    उमपा ने किया सभी प्रभाग अधिकारियो की बदली ! 

    प्रभाग एक में समतानी प्रभाग दो में कुमावत प्रभाग तीन शिंपी प्रभाग चार का गवारी को चार्ज दिया गया !



    उल्हासनगर-उल्हासनगर महानगर पालिक के उपायुक्त मुख्यालय संतोष देयरकर ने आज चारो प्रभाग में चार प्रभाग अधिकारियों को नियुक्त करने की जानकारी पत्रकारों को दिया है एक और तीन प्रभाग के अधिकारी की बदली महाराष्ट्र शासन के द्वारा कुछ दिनों पहले किया था उनके रिक्त पदों को भरते हुए आज एक नम्बर प्रभागअधिकारी पद पर नंदलाल समतानी को दो नम्बर प्रभाग पर भगवान कुमावत व तीन नम्बर प्रभाग की जिम्मेदारी गणेश शिंपी और चार नम्बर प्रभाग में अजित गोवारी को नियुक्त करने का आदेश दिया गया है ऐसा पत्रकारों से बात करते समय उपायुक्त मुख्यालय सन्तोष देयरकर ने दी है,
     बता दे कि काफी दिनों से ये कयास लगाया जा रहा था कि चारो प्रभाग अधिकारियों की बदली होने वाली है उस पर मनपा ने आज मोहर लगा दी और चारो प्रभागों पर नए अधिकारियों की नियुक्ति का आदेश आज दे दिया गया है ! देयरकर ने यह भी बताया कि महाराष्ट्र शासन से 6 अधिकारी की मांग किया गया जैसे ही शासन उनको भेजेगी तो उनमें से ही चार नए प्रभाग अधिकारी बनाये जायेगे जबतक वह नही आते तबतक ये लोग प्रभाग का काम देखेगे ऐसा भी कहा है और मनपा प्रशासन जल्द प्रभाग अधिकारियों का काम का दायरा बढ़ाने के भी संकेत दिए है !
  • उल्हासनगर में 4 मजली बिल्डिंग के पिलर में आई दरार !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर में 4 मजली बिल्डिंग के पिलर में आई दरार ! 

    मनपा प्रशासन ने खाली कराई बिल्डिंग ! 

     उल्हासनगर -उल्हासनगर में श्रेया कॉम्प्लेक्स नामक चार मजली बिल्डिंग में आज अचानक बिल्डिंग के पीलर दरार आने की खबर आई जिसके बाद उसमें रहने वालों लोगो में अफरातफरी मच गया जैसे इसकी खबर मनपा प्रशासन को मिली वैसे ही मनपा प्रशासन बिना देरी किये अपने टीम के साथ पहुचकर पूरी बिल्डिंग को खाली करने की कार्यवाई शुरू कर दिया और लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है .       उल्हासनगर -3 के श्रीराम चौक के जकात नाका की बगल में श्रेया कॉम्प्लेक्स यह 4 मजली बिल्डिंग है . इस बिल्डिंग के पिलर में दरार आने की बात पता स्थानीय लोगो के द्वारा सामने आया यह सूचना जैसे ही बिल्डिंग में रहने वालों लोगो को मालूम पड़ा तो अफरातफरी मच गया इस कि खबर जैसे मनपा प्रशासन तक पहुची वैसे ही मनपा की फायर ब्रिगेड , आपत्कालीन यंत्रणा और प्रभाग 3 के अधिकारी और कर्मचारियो तुरन्त पहुचकर लोगो को सुरक्षित बाहर निकालने में जुट गई है . पूरे बिल्डिंग में कुल 28 गाले है जिनको तुरंत खाली करने का आदेश दिया गया है और उसमें रहने वालों लोगो को बाहर निकाला जा रहा है वही इस बारे में जब मनपा प्रभाग 3 के प्रभारी सहाय्यक आयुक्त गणेश शिंपी से बात किया गया तो उन्होंने बताया हम पूरी बिल्डिंग को खाली करवा रहे उसके बाद यह बिल्डिंग को को डिमोलेशन करने की कार्यवाई मनपा प्रशासन के द्वारा किया जाएगा क्यो की बिल्डिंग रोड़ के किनारे पर इस लिए इसे तोड़ना जरूरी नही तो बिल्डिंग गिरने पर रोड़ से गुजरने वाले मुसाफिर की जान भी जा सकती इस लिए ऐसा न हो मनपा प्रशासन जल्द बिल्डिंग को जमींदोज करेगी . 
  • महिला तकरार निवारण केंद्र में रक्तपात करने के उद्देश्य से आये रिस्तेदारों के सडयंत्र का पुलिस ने किया पर्दाफाश !

    By fast headline india →
    महिला तकरार निवारण केंद्र में रक्तपात करने के उद्देश्य से आये रिस्तेदारों के सडयंत्र का पुलिस ने किया पर्दाफाश !

     9 लोगो को तलवार व चाकू के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार ! 

    महिला तकरार निवारण केंद्र की महिला पुलिस कर्मी की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना टली !

    उल्हासनगर - उल्हासनगर सेंट्रल पुलिस स्टेशन, व डीसीपी आफिस से सटे पुलिस तकरार निवारण केंद्र में एक भयानक मामला सामने आने से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था लेकिन पुलिस के तुरंत ऐक्शन में आने की वजह से बड़ी वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से आये सभी रिस्तेदारों  को पुलिस ने हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है ,
    बता दे कि पुलिस तकरार निवारण केंद्र में पती पत्नी के विवाद को निपटाने का कार्य किया जा रहा था, उसी समय विकास शिरसाठ और नेहा शिरसाठ इन दोनों ने अपने विवाद को निपटाने के लिए वहाँ पर अपने रिश्तेदारों को भी लाया था , इसी दरम्यान निवारण केंद्र कक्ष में सामने दोनो पक्षों के रिश्तेदारो का आमने सामने आने पर वादविवाद शुरू हो गया इसी बीच एक रिश्तेदार ने निवारण केंद्र अंदर ही चाकू निकाल लिया ,तभी मामले की गंभीरता को देखकर तकरार निवारण केंद्र महिला पुलिस कर्मचारी सुलक्षणा चंदनशिवे इन्होंने तुरंत बगल के सेंट्रल पुलिस स्टेशन को इसकी जानकारी दी पुलिस ने बिना समय गवाए केंद्र में पहुचकर जब सब की तलासी लिया तो उनके भी होश उड़ गए रिश्तेदारों के पास से तीन चाकू मिले जिससे पुलिस को समझ में आया गया कि ये लोग किसी साजिश के तहत किसी को मारने आये है इसके बाद पुलिस ने उनकी स्विप्ट डिझायर गाडी की तलाशी ली तो उसमें तीन नंगी तलवार मिली जिसे भी जप्त कर लिया वह गाड़ी भी जप्त कर लिया जिसमें तलवार मिली थी.इस मामले में पुलिस नव लोगो को गिरफ्तार किया है और उनके ऊपर प्रकरणी आर्म ऍक्ट समेत और कई धाराओं में मामला दर्ज किया है और मामले की आगे की जांच में जुट गई है वही इस को देखर ऐसा लगता है कि अपराधियों को पुलिस का कोई डर नही है ऐसा इस मामले को देखने से लगता है यह तो पुलिस प्रशासन की सतर्कता के चलते यह घटना होने से पहले रोक लिया गया वरना महिला तकरार निवार केंद्र पर ही ये लोग बड़ी घटना को अंजाम दे देते !
  • भोजपुरी हीरो निरहुआ का एक पत्रकार न्यूज से आहत होकर बिगड़ा मानसिक संतुलन ?

    By fast headline india →
      भोजपुरी हीरो निरहुआ का एक पत्रकार न्यूज से आहत होकर बिगड़ा मानसिक संतुलन ?

    पत्रकार को दी माँ-बहन की गालियों के साथ दिया जान से मारने की धमकी !

     मुंबई-मुंबई कामेडियन कपिल शर्मा के बाद एक और सेलीब्रिटी ने एक पत्रकार की न्यूज से आहत होकर अपना मानसिक संतुलन बिगड़ने उदाहरण जनता के सामने लाया है ! बता दे कि अपना आपा खोने की खबर मिली है… कपिल ने जहां पत्रकार विकी लालवानी के साथ गाली-गलौच की थी, वहीं इस बार भोजपुरी फिल्मों के स्वघोषित सुपर स्टार दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ ने पत्रकार शशिकांत सिंह को न सिर्फ गालियां दी हैं, अपितु मुंबई पहुंचते ही उन्हें टुकड़ा-टुकड़ा काटने और घर में घुस कर जान से मारने की धमकी दी है !
    आपको बता दें कि शशिकांत सिंह एक जुझारू पत्रकार तो हैं ही, ‘चैंबर आफ फिल्म जर्नलिस्ट’ (सीएफजे) के सदस्य होने के अलावा सोशल मीडिया में भी काफी सक्रिय हैं। इस नाते निरहुआ की हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘बॅार्डर’ के बारे में जब प्रचारित किया जा रहा था कि इस फिल्म ने सलमान खान की फिल्म ‘रेस-3’ को पछाड़ दिया है, तब शशिकांत सिंह ने पत्रकारिता धर्म का पालन करते हुए फेसबुक के अपने पेज पर ‘बॅार्डर’ का पूरा आंकड़ा प्रस्तुत कर दिया।बस, इसी सच से खिसियाये निरहुआ ने शशिकांत सिंह को आज 18 जून की सुबह लगभग  साढ़े ग्यारह बजे फोन कर के जमकर गालियां दी हैं, साथ ही मुंबई आकर उनका टुकड़ा-टुकड़ा करने और घर में घुस कर जान से मारने की धमकी भी दी है ! हालांकि शशिकांत सिंह ने इस दौरान निरहुआ को समझाने की बहुत कोशिश की कि आप अपना पक्ष रखिए, मैं उसे भी सार्वजनिक कर दूंगा। लेकिन निरहुआ ने तो मानो तय कर लिया था कि वह उनकी एक नहीं सुनेंगे ! यही नहीं, शशिकांत सिंह ने निरहुआ को बातचीत की शुरुआत में ही आगाह कर दिया था कि मोबाइल में रिकॅार्डिंग हो रही है, मगर इसी बात को जब उन्होंने दोहराने का प्रयास किया तो निरहुआ ने बद्तमीजी करने की सारी हदें पार कर दी।   इस घटना से आहत शशिकांत सिंह से संपर्क करने पर पता चला कि वह निरहुआ के खिलाफ उन्होंने तुलिंज पुलिस स्टेशन में आज nc की है। ‘सीएफजे’ के सचिव धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने निरहुआ के व्यवहार के लिए उनकी घोर निंदा की है- ‘महाराष्ट्र पुलिस से मांग की है कि निरहुआ के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाय, ताकि फिल्म पत्रकारों को निशाना बना रही तमाम सेलीब्रिटीज को सबक मिल सके !’
  • शिवसेना नगरसेवक पर शिवसेना शाखा प्रमुखों ने किया जानलेवा हमला !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर के शिवसेना नगरसेवक पर शिवसेना शाखा प्रमुखों ने किया जानलेवा हमला ! 

    सात लोगो ने किया था हमला ! एक हमलावर को पुलिस ने किया गिरफ्तार !


    उल्हासनगर-उल्हासनगर महापालिका के शिवसेना नगरसेवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है. यह हमला सात लोगो के मिलकर किये जाने की जानकारी सामने आ रही है इस हमले मे शिवसेना नगरसेवक विकास पाटील गंभीर रूप से घायल हुए है .अभी उनका ईलाज एक निजी अस्पताल में  चल रहा है .
    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात में विकास पाटील ये अंबरनाथ तालुका के जिआयपी बांध के परिसर से अपनी गाड़ी से घर की तरफ आ रहे थे तभी कुछ लोगो ने आकर विकास की गाड़ी को गाडी रुकाया और उनलोगों ने गाडी पर पत्थर व धारदार हथियार से हमला बोल दिया इस हमले में विकाश पाटिल को गंभीर चोटें आई है बता दे कि यह हमला पुरानी रंजिस के चलते किया गया ऐसी जानकारी मिल रही है, इस मामले में शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया है और हमला करने वाले में गणेश पाटिल को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच में पुलिस जुटी हुई है.मामले की पूरी जांच होने के बाद ही पूरे मामले का सच आने की उम्मीद है हमला पुरानी रंजिस की वजह से हुआ या कोई और कारण था !
  • देश के किस जेल में लगता है अपराधियों का दरबार ! पढ़े सनसनीखेज खुलासा !

    By fast headline india →
     देश के किस जेल में लगता है दरबार डॉन के साथी ने किया सनसनीखेज खुलासा !

    मुंबई- मुंबई आप सब को बता दे कि कई साल पहले शाहरुख खान और जूही चावला की एक फिल्म आई थी- ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी।‘ उस फिल्म में जूही जेल के अंदर एक स्टिंग करके दिखाती हैं कि किस तरह एक नेता को वहां हर तरह की सुविधाएं मिली हुई हैं। यहां तक कि उस नेता के बैरक में फ्रिज भी रखा हुआ है। मुंबई से सटे पेल्हार के चर्चित फ्रिज हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में भी यूपी की नैनी जेल में एक डॉन को मिल रही सुविधाओं का मामला सामने आया है। यह डॉन है सुभाष सिंह ठाकुर।  यह वही ठाकुर है जिसे मुंबई के चर्चित जेजे शूटआउट में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। 
    उसी केस में कुछ दिनों पहले दुबई से डिपोर्ट दाऊद इब्राहिम के खासमखास फारुख टकला की मुंबई क्राइम ब्रांच ने कस्टडी ली थी। इसी सुभाष सिंह ठाकुर की नैनी जेल से पेल्हार हत्याकांड में कस्टडी लेने की वालिव पुलिस द्वारा कानूनी प्रक्रिया की जा रही है। पेल्हार इलाका वालिव पुलिस स्टेशन में ही आता है। इस केस की जांच टीम से जुड़े इंस्पेक्टर हितेंद्र विचारे के अनुसार, सुभाष सिंह ठाकुर कई दशक पहले वसई-विरार इलाके में रह चुका है। तेजी से विकसित हो रहे इलाके में उसने अपने लोग इस इलाके में भेजे हुए हैं। उनमें से एक है आशुतोष मिश्रा आशुतोष को उसके पंटर बॉस के नाम से पुकारते हैं। इसी बॉस के अंडर में कैलाश वाघ, दीपक मलिक और अनिल सिंह भी काम करते हैं। ये सब के सब बॉस के साथ नैनी जेल में डॉन सुभाष सिंह ठाकुर से कई बार न सिर्फ मिल चुके हैं, बल्कि वसई-विरार के कई लोगों को मिलवा भी चुके हैं। सुभाष सिंह ठाकुर के इन लोगों को वसई-विरार के कुछ बिल्डरों ने दूसरे बिल्डरों की सुपारी दी थी। जिनकी सुपारी दी गई थी, उनमें से कई के दफ्तरों में ये आरोपी जाते थे, उन्हें सुभाष सिंह ठाकुर से नैनी जेल में मिलने को कहते थे। कुछ लोग मान जाते थे और सुभाष सिंह के पास जेल पहुंच जाते थे। कुछ वहां जाने के लिए न कर देते थे। जो न कर देते थे, वे लोग तो सुभाष सिंह ठाकुर के टारगेट पर आ ही जाते थे।  जो लोग नैनी जेल जाकर भी सुभाष सिंह की हां में हां नहीं मिलाते थे, उनकी भी टारगेट लिस्ट बनाई जाती थी और फिर ‘बॉस’ यानी आशुतोष को सौंपी जाती थी। ऐसी ही एक लिस्ट लेकर आशुतोष अपने कुछ साथियों के साथ कुछ दिनों पहले वसई-विरार इलाके में आया। इसकी टिप कहीं से पालघर के एसपी मंजुनाथ सिंगे और अडिशपल एसपी राजतिलक रौशन को मिल गई। इसके बाद इन आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई, जिसमें वालिव पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर संजय हजारे, इंस्पेक्टर हितेंद्र विचारे, मंगेश चव्हाण व कुछ अन्य लोगों को रखा गया।  जांच टीम इन आरोपियों को अलग-अलग इलाकों में ढूंढ रही थी, लेकिन इन्होंने अपना ठिकाना पेल्हार में वनोठा पाडा में एक घर में बना रखा था। इस घर में जून के प्रथम सप्ताह में सभी ने एक पार्टी की। इसमें इनका ‘बॉस’ यानी आशुतोष मिश्र भी शामिल हुआ। उस दिन की पार्टी के बाद फिर वह कहीं चला गया। उस पार्टी में शामिल कई आरोपियों में एक कैलाश वाघ का एक परिचित था शुभम राम।  पिछले सप्ताह कैलाश ने उसे अपने पास बुलाया। कैलाश के मुताबिक वहां पार्टी चल रही थी जिसमें अचानक रिवॉल्वर से गलती से गोली चल पड़ी और शुभम की मौत हो गई। कैलाश ने इसके बाद अपने ‘बॉस’ यानी आशुतोष मिश्र को फोन किया। उसने लाश ठिकाने लगाने को कहा। कैलाश वाघ ने अपने दो साथियों दीपक मलिक और अनिल सिंह को बोरा लाने के लिए बाहर भेज दिया। इस बीच कैलाश डर गया कि लाश कहीं सड़ न जाए और इस वजह से उसकी दुर्गंध घर के बाहर न आ जाए। इसीलिए उसने लाश को घर के फ्रिज में रख दिया।    शुभम जब अगले दिन सुबह भी वापस घर नहीं आया, तो उसकी बहन को घबराहट हुई। उसने शुभम का फोन लगने पर उसने कैलाश को फोन लगा दिया। कैलाश ने उससे कहा कि शुभम तो उसके पास कुछ मिनट के लिए आया था। उसके साथ कोई लड़की थी, उसके साथ वह कहीं चला गया।  बहन को कुछ शक हुआ। उसने और शुभम की मां ने पुलिस में जाने का फैसला किया। पुलिस टीम पहले से ही सुभाष सिंह ठाकुर के लोगों को पकड़ने का ट्रैप लगाए हुए थी। जब मां से पुलिस को शुभम का मोबाइल नंबर मिला और वह बंद मिला, तो उस नंबर का आखिरी लोकेशन निकाला गया। वह पेल्हार में वनोठा पाडा का ही मिला। इसके बाद जांच टीम यहां पहुंच गई और एक घर में छापा डाल दिया।  छापे में कैलाश वाघ हथियारों के साथ मिला और उसी घर में ऑन फ्रिज का दरवाजा थोड़ा खुला मिला। जब उसे गौर से देखा गया, तो उसमें शुभम की लाश पड़ी हुई थी। उसके बाद कैलाश से हुई सख्त पूछताछ के दौरान पूरे केस की परत दर परत खुलती गईं, जिसके तार नैनी जेल में बंद डॉन सुभाष सिंह ठाकुर तक जुड़ गए। 
  • विठ्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन को बम से उठाने की आई धमकी ! रेलवे प्रशासन ने पूरे स्टेशन की ली तलाशी !

    By fast headline india →
    विठ्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन को बम से उठाने की आई धमकी !

    रेलवे कंट्रोल रूम के फोन पर ब्लेंक कॉल के जरिये आई धमकी!

    मुंबई व कल्याण के डॉग्स स्काट के जरिए ली गई चप्पे चप्पे की तलाशी !





    उल्हासनगर-उल्हासनगर तीन नम्बर के पास विठ्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन को बम से उठाने की धमकी भरा फोन कॉल शुक्रवार को 1,15 मिनट पर रेलवे के कंट्रोल में किसी अज्ञात ब्यक्ति के द्वारा फोन धमकी देने का मामला सामने आया जिसके पूरा रेलवे डिपार्टमेंट की टीम तुरंत हरकत में आई और मुंबई व कल्याण के डॉग्स स्काट की टीम ने विठ्ठलवाड़ी स्टेशन व अगल बगल के परिसर की पूरे एक घण्टे तलाशी लिया परंतु कुछ मिला नही जिसके बाद दोनों टीमें वापस चली गई !
    वही रेलवे कंट्रोल को आये इस ब्लेंक कॉल की जांच में आर पी एफ व जी आर पी के लोग जूटे है जल्द धमकी देने वाले ब्यक्ति को सलाखों के पीछे पहुचाने की बात रेलवे प्रशासन ने कही है !
  • हार की खार से बौखलाए उल्हासनगर एक नेता की नींद हुई हराम !

    By fast headline india →
    हार की खार से बौखलाए उल्हासनगर एक नेता की नींद हुई हराम !

     उल्हासनगर-उल्हासनगर का एक नेता इन दिनों हार की खार से ऐसा बौखलाए है कि अब आम जनता के सामने भी उनकी कौतुहक दिखाई देने लगा है, कुछ दिनों से नेता की हर दांव उल्टा पड़ रहा है वही वजह है कि उनकी मुसबते कम होने की बजाय बढ़ती जा रही है !
    विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेता जी की अपनी आदत थी पहले गोवा के कजीनो में जुआ खेलने की वहाँ कभी बड़ी जीत भी मिली वही नही उसके अलावा हवाला का भी कारोबार नेता जी की चांदी थी परंतु नोटबन्दी के बाद से ही नेता जी के बुरे दिन चालू हो गए हवाला का कारोबार ठंठा पड़ गया उसके बाद हर हप्ते विदेश जाकर वहाँ के कजीनो में जुए में लाखों रुपये की हार से नेता जी की कमर ही टूट गई उस हार की खार निकालने नेता ने स्थानीय अधिकारियों को ब्लैक मेल करके पैसे कमाने का जुआड निकाला परन्तु वह जुआड में भी कामयाबी नही मिलने की वजह से नेता जी फिर से नया जुआड ढूढने में जुटे है अपनी हार की खार से बोखलाए नेता जी अब कोन सा जुआड निकालते है इस पर शहर वाशियों की नजरे टिकी हुई है !
  • मनपा के विवादित सहाय्यक आयुक्त प्रबोधन मेवादे की वाडा नगरपंचायत मुख्याधिकार पद हुई नियुक्ती !

    By fast headline india →
    मनपा के विवादित सहाय्यक आयुक्त प्रबोधन मेवादे की वाडा नगरपंचायत मुख्याधिकार पद हुई नियुक्ती ! 

     उल्हासनगर - उल्हासनगर महानगरपालिका के प्रभाग क्रमांक तीन के विवादित सहाय्यक आयुक्त प्रबोधन मेवादे की वाडा नगरपंचायत में बदली हुई है वहा पर उनको मुख्याधिकार के पद पदभार को संभालना है तो प्रभाग क्रमांक एक के सहाय्यक आयुक्त बालाजी लोंढे इनको रत्नागिरी जिल्हा के देवरुख नगरपालिका में मुख्याधिकारी पद पर नियुक्ती किया गया है .       गौरतलब हो कि एमपीएसी परीक्षा पास करने के बाद ट्रेनिंग केे तौर पर प्रबोधन मेवादे और बालाजी लोंढे इनकी उल्हासनगर महानगरपालिका में सहाय्यक आयुक्तपद पर नियुक्त किया गया था. दोनो को सहाय्यक आयुक्त पद मिलने की वजह से इनके पास जो जिम्मेदारी मिली उसमें प्रभाग के अतिक्रमण, फेरीवाले, बैनर इनपर कारवाई सहित अन्य महत्व पूर्ण जबाबदारी थी . प्रबोधन मेवादे ये शुरू से विवादों में आ गए थे . फेरीवालो पर कारवाई करते समय उनके सामानो को तोड़फोड़ करते समय एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हुआ जिसकी वजह से पहली बार चर्चा में आये उसके बाद इनके प्रभाग बड़े पैमाने पर अवैध बांधकामे सुरू है, इनपर सिर्फ नाम मात्र कार्यवाई करना अवैध बांधकाम करने वाले ठेकेदारो से मोटी रकम लेकर उन्हें खुली छूट देकर अवैध बांधकाम करवाने के आरोप तो आम बात बन गई है ऐसा आरोप मेवादे पर हुआ है , इन्ही आरोपों की वजह से मनपा आयुक्त ने प्रभाग अधिकारियो की बदली करने का निर्णय लिया था परन्तु वह आदेश आने के पहले ही मेवादे इनकी वाडा में तो लोंढे की देवरूख में बदली का आदेश महाराष्ट्र शासन ने उल्हासनगर महानगरपालिका को दिया है .वहा पर जाकर क्या गुल खिलाते है यह तो वहाँ का पद भार ग्रहण करने के बाद ही सामने आएगा !
  • केडीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त संजय घरत को 8 लाख की रिश्वत लेते एंटी करप्शन विभाग ने किया गिरफ्तार !

    By fast headline india →
    केडीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त संजय घरत को 8 लाख की  रिश्वत लेते एंटी करप्शन विभाग ने किया गिरफ्तार !

    27 गांव के अबैध बांधकाम पर कार्यवाही न करने के लिए मांगी थी 35 लाख की रिश्वत !

    कल्याण- कल्याण-डोंबिवली महापालिका में रिश्वत लेते पकड़े जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक अधिकारी और  कर्मचारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार हो चुके हैं. इसी कड़ी में केडीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त संजय घरत को 35 लाख की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने आज दोपहर मनपा मुख्यालय में जाल बिछाकर 8 लाख लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है यह मामला सामने आते ही पूरे शहर में खलबली मच गई है बता दे कि अभी हाल ही में एक क्लर्क को रिश्वत लेते पकड़ा गया है. इसी तरह अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो मनपा में 1995 से अब तक कुल 24 अधिकारी व कर्मचारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए जा चुके हैं.   गौरतलब है कि कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारी एक के बाद एक रिश्वत के मामले में गिरफ्तार होते जा रहे हैं. फिर भी रिश्वतखोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में ‘ह’ प्रभाग अधिकारी गणेश बोराडे को  डेढ़ लाख की रिश्वत लेते हुए हफ्ता विरोधी दस्ते ने गिरफ्तार किया था. इस मामले को कुछ दिन ही बीते थे कि शिक्षण मंडल के जूनियर इंजीनियर प्रकाश चौधरी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया. उसके बाद अब बांधकाम विभाग के लिपिक जेजोराम वायले को साढ़े तीन हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है. वायले ने बांधकाम की टैक्स पावती देने के लिए इस रिश्वत की मांग की थी. वायले मनपा के आय विभाग के द्वारली शाखा में कार्यरत हैं. इस मामले के सामने आने के बाद मनपा में रिश्वतखोरी का मामला तूल पकड़ लिया है. अब तक के ग्राफ पर नजर डालें तो मनपा में 24 रिश्वतखोरी के मामले सामने आये हैं, जिनमें सभी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. इसके बावजूद मनपा अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं.
  • परिमंडल चार के द्वारा रोजा इफ्तार पार्टी में सभी धर्मों के लोगो दर्ज कराई अपनी उपस्थिति !

    By fast headline india →
    परिमंडल चार के द्वारा रोजा इफ्तार पार्टी में सभी धर्मों के लोगो दर्ज कराई अपनी उपस्थिति !  


    उल्हासनगर-उल्हासनगर परिमंडल चार के डीसीपी अंकित गोयल के मार्गदर्शन में मंगलवार की 7 बजे रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था !इस कार्यक्रम में उमपा की महापौर मीना आयलानी मनपा आयुक्त गणेश पाटिल,अम्बरनाथ नगरपालिका उप नगराध्यक्ष अब्दुल,अम्बरनाथ ऐ,सी,पी,पाटिल जोन 4 के सभी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के अलावा हिन्दू,क्रिश्चन,सिख धर्म के लोगो के साथ अम्बरनाथ व उल्हासनगर के मुस्लिम समाज के लोगो ने इस कार्यक्रम भारी संख्या में भाग लिया था !
    इस इफ्तार कार्यक्रम को शुरू करने के पहले सभी धर्म के लोगो ने सभी उपस्थित लोगों को अपने अपने अनुभव को शेयर की इसी कड़ी मनपा आयुक्त गणेश पाटिल ने कहा कि यह उनका पहला इफ्तार पार्टी इस कार्यक्रम को देकर मै काफी खुश जिस तरह से सभी धर्म के लोगो ने इस कार्यक्रम में आये उससे यह देखर बहुत ही अच्छा लगा इसी तरह भाई चारा बना रहे यही आप सभी से आशा करता हू,महापौर मीना आयलानी ने कहा कि उल्हासनगर में हमेशा से ही सभी धर्म के लोगों के द्वारा मिलजुल त्यौहार मनाया जाता है यह देकर बहुत अच्छा लगता है,डीसीपी अंकित गोयल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से आपसी भाईचारा और सौहार्द बना रहता है और इस कार्यक्रम में सभी धर्म के लोगो ने उपस्थिती दर्ज कराई इसके लिए सभी का हम हमारी पुलिस टीम आभार ब्यक्त करते आगे भी ऐसे ही आप सबका सहयोग मिलता रहे यही आशा करते है,बता दे कि इस इफ्तार पार्टी में सभी धर्मों के लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाया है !
  • मध्यप्रदेश के राज्यमंत्री भय्यूजी महाराज ने गोली मारकर किया आत्महत्या ?

    By fast headline india →
    भय्यूजी महाराज ने गोली मारकर किया आत्महत्या  ? 

    अस्पताल पहुंचने से आधा घंटा पहले हुई मौत !

     इंदौर-इंदौर में अध्यात्मिक गुरु भय्यूजी महाराज (50) ने मंगलवार को शहर में कथित तौर पर खुद को गोली मार ली। उन्हें शहर के बॉम्बे अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहाँ। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है। मामले की जांच कर रही है। घटना की सूचना फैलते ही सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक अस्पताल पहुंच गए हैं। पुलिस ने अस्पताल में सुरक्षा बढ़ा दी है।
    मध्य प्रदेश सरकार ने कुछ महीने पहले ही उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा दिया था।       हाईप्रोफाइल लोगों से रहा है नाता - भय्यूजी महाराज चर्चा में तब आए जब अन्ना हजारे के अनशन को खत्म करवाने के लिए तत्कालीन केंद्र सरकार ने अपना दूत बनाकर भेजा था। बाद में अन्ना ने उनके हाथ से जूस पीकर अनशन तोड़ा था। - पीएम बनने के पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मोदी सद्भावना उपवास पर बैठे थे। तब उपवास खुलवाने के लिए उन्होंने भय्यूजी महाराज आमंत्रित किया था। - पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देखमुख, शरद पवार, लता मंगेशकर, उद्धव ठाकरेऔर मनसे के राज ठाकरे, आशा भोंसले, अनुराधा पौडवाल, फिल्म एक्टर मिलिंद गुणाजी भी उनके आश्रम आ चुके हैं। कौन हैं भय्यूजी महाराज - 1968 को जन्में भय्यूजी महाराज का असली नाम उदयसिंह देखमुख है। वे मध्य प्रदेश के शुजालपुर के जमींदार परिवार से ताल्लुक रखते है। - कभी कपड़ों के एक ब्रांड के लिए ऐड के लिए मॉडलिंग कर चुके भय्यूजी महाराज अब गृहस्थ संत हैं। सदगुरु दत्त धार्मिक ट्रस्ट उनके ही देखरेख में चलता है।  - उनका मुख्य आश्रम इंदौर के बापट चौराहे पर है। उनकी पत्नी माधवी का दो साल पहले निधन हो चुका है। - पहली शादी से उनकी एक बेटी कुहू है, जो पुणे में रहकर पढ़ाई कर रही है।  - उन्होंने 30 अप्रैल 2017 को एमपी के शिवपुरी की डॉ. आयुषी के साथ दूसरी शादी की।  - वे मर्सिडीज जैसी महंगी गाड़ियों में चलने वाले भय्यूजी रोलेक्स ब्रांड की घड़ी पहनते हैं और आलीशान बिल्डिंग में रहते हैं।
  • वडोल पुल के सामने नगरसेवक का आमरण उपोषण ! कब होगा ठेकेदार के विरुद्ध तीन लोगों की मौत के मामले शिकायत दर्ज ?

    By fast headline india →
    वडोल पुल के सामने नगरसेवक का आमरण उपोषण !

    तीन लोगों की मौत होने पर ठेकेदार के ऊपर मामला क्यो नही किया गया दर्ज !

    मनपा प्रशासन अपने दिए नोटिस में लिखा था कि किसी की भी जान गई उसका जिम्मेदार ठेकेदार होगा !

    समय पर काम पूरा न करने वाले ठेकेदार पर दंड की बजाय ठेके की रकम बढ़ा कर सौगात क्यो ?

    उल्हासनगर-उल्हासनगर नम्बर तीन को वडोल गांव से जोड़ने वाले पुल का निर्माण अभी तक पूरा नही होने की वजह से स्थानीय लोगो की परेशानी कम होने का नाम नही ले रही है,अभी तक तीन लोगों की जान भी जा चुकी है उसके बाद भी मनपा प्रशासन व ठेकेदार की साँठगांठ की वजह से काम की लागत भी बढ़ा दी गई फिर भी पुल का निर्माण आधे में अटका हुआ है ! कई मनपा से पत्र देकर निर्माण पूरा करने की गुहार लगा चुके स्थानीय नगरसेवक सबिता तोड़ने, व शिवजी रगड़े (युवा नेता) ने दिया लेकिन उसके बादजूद जब पुल निर्माण को गति नही मिला तो उन्होंने मंगलवार सुबह से पुल के सामने स्थानीय रहिवासियों के साथ मिलकर आमरण उपोषण शुरू किया है ! 
    बता दे कि मनपा ने उल्हासनगर - ३ वडोल गाव से उल्हासनगर को जोड़ने वाला एक 30 वर्ष पुराना पुल था.पिछले वर्ष २२ ऑकटोबर २०१६ कि शाम पुल गिर गया था.इस घटना से कोई जानमाल की हानि नहीं हुई थी. तात्कालीन आयुक्त मनोहर हिरे ने तुरंत पुल का कार्य करने का आदेश प्रशासन को दिया था.. वडोल गाव से उल्हासनगर को जोड़ने वाला संपर्क टूटने से एक दूसरे तरफ जाने का दूसरा रस्ता नहीं है इसके लिए नागरिको को २ किलोमीटर से घूमकर आना पड़ता है.वडोल गांव में अंग्रेजी माध्यम का एक विद्यालय है जहाँ बड़े पैमाने पर विधार्थियो का आना जाना लगा रहता है गंभीर समस्या को देखते हुए २ करोड़ २२ लाख रुपये कि निधि पास कर महानगरपालिका ने टेंडर निकाल कर विवादित ए एम रामचंदानी कि कंपनी को दिया था.टेंडर के अनुसार पुल कि लंबाई ६० मीटर ९ मीटर चौड़ाई है.पुल निर्माण में १० एम.एम का सरिया का इस्तेमाल किया जा रहा है नाले में मामली खड्डा खोदकर पिलर बनाये जाने कि शिकायत पिछले दिनों रामेश्वर गवई ने घटिया निर्माण को शिकायत कि थी.मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन आयुक्त सुधाकर शिंदे ने पुल निर्माण कार्य को बंद करवा दिया था. इसके बायजुद ठेकेदार ने काम चालू किया था.जिसकी शिकायत नगरसेवक टोनी सिरवानि और पिंटो बठीजा ने पालीका आयुक्त राजेंद्र निबांळकर को दी.पालीका आयुक्त निबांळकर ने सोमवार कि शाम वडोल गांव पुल निर्माण कार्य स्थल का दौरा कर तुरंत काम बंद करने का आदेश दिया. ए.एम.रामचंदानी कंपनी के भागिदार रोहीत रामचंदानी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिना आदेश के काम चालू करने से अगर कोई दुर्घटना होती है तो इसके जिम्मदार कंपनी होगी. तो क्यो तीन लोगों की मौत के बाद भी मनपा प्रशासन ने ठेकेदार के विरुद्ध मामल दर्ज क्यो नही किया अभी तक? दूसरा दिए गए समय पर काम नही पूरा करने पर उसको दंड क्यो नही लगाया गया उल्टा ठेके की रकम बढ़ा दिया गया इसके पीछे की वजह क्या है ! ऐसे सवाल जनता के द्वारा किया जा रहा है जिसका जवाब प्रशासन को आने वाले समय में देना होगा !
  • लूट की घटना को अंजाम देने से पहले ‘नप’ गए लुटेरे !

    By fast headline india →
    लूट की घटना को अंजाम देने से पहले ‘नप’ गए लुटेरे ! 

     पुलिस ने 4 लुटेरों को किया गिरफ्तार ! 

    मुंबई- मुंबई  पुलिस की सतर्कता से शनिवार रात डकैती और लूटपाट करने जा रहे एक शातिर लुटेरे गिरोह का पर्दा‌‌फाश हो गया। जोन-10 के डीसीपी एन.सी. रेड्डी ने बताया कि रात्रिकालीन गश्ती दल ने जेवीएलआर जंक्शन के पास संदिग्ध स्थिति में एक कार में बैठे 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। वे मेघवाडी इलाके में कहीं डकैती डालने जा रहे थे। घटना रात 3 से साढ़े 3 बजे की है। 
     नाकाबंदी के दौरान संदेह: मेघवाडी पुलिस के अनुसार, शनिवार रात पीएसआई मोरे और डिटेक्शन स्टाफ पेट्रोलिंग पर थे। उन्हें मेघवाडी पुलिस के अंतर्गत जेवीएलआर जंक्शन के पास एक वैगनआर कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी हुई दिखाई दी। शक होने पर मोरे ने कार की जांच करनी, तो उसमें बैठे लोग आनाकानी करने लगे। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कार की जांच शुरू कर दी। तलाशी में कार के अंदर पुलिस को करीब आधा दर्जन कई तरह के हथियार बरामद हुए। पुलिस ने चारों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ठाणे और मुंब्रा के रहने वाले हैं।पुलिस कार्रवाई के दौरान एक आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा। बताया जा रहा है कि जहां रोकी गई थी, वहां से कुछ दूरी पर वह खड़ा था और आस-पास की गतिविधियों पर नजर रख रहा था। पुलिस की कार्रवाई का पता चलते ही वह मौके से भागने में कामयाब रहा। गिरफ्त में आए सभी शातिर आरोपियों के खिलाफ ठाणे और आस-पास चोरी-डकैती के मामले दर्ज हैं। सभी हिस्ट्रीशीटर हैं और वे गिरोह बनाकर डकैती एवं लूटपाट की वारदात को अंजाम देते हैं।  वारदात से पहले रेकी  जांच के दौरान पता चला कि गिरोह के बदमाश वारदात को अंजाम देने से पहले घटनास्थल व आस-पास के माहौल (शिकार) की रेकी करते हैं। इसके लिए अक्सर वे रात में निकलते हैं। बदमाशों के पास से चॉपर, कुकरी, कतवानी, स्क्रू ड्राइवर, रस्सी, वैगनआर कार और अन्य घातक सामान जब्त हुआ है।  प्रशासन का ये है कहना  मेघवाडी पुलिस ने आईपीसी की धारा 399, 402 और प्रतिबंधित हथियार कायदा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों को स्थानीय कोर्ट से 15 जून तक पुलिस हिरासत मिली है। 
  • ट्रांसफर नही होने से नाराज महिला डीवाईएसपी ने दी आत्महत्या की धमकी !

    By fast headline india →
    ट्रांसफर नही होने से नाराज महिला डीवाईएसपी ने दी आत्महत्या की धमकी !
    फाइल फोटो

    मुंबई-मुंबई में  रमजान के पाक महीने में रोजा रखने वाली मराठवाडा के हिंगोली जिले की एक डीवाईएसपी ने सोशल मीडिया के जरिए परिजन समेत आत्महत्या करने की धमकी दी है। यह खबर इन दिनों वायरल हो रही है। डीवाईएसपी का नाम सुजाता पाटील है, जो 2016 में पदोन्नति पाकर मुंबई से हिंगोली गई थीं।  सुजाता ने मीडिया को बताया कि उनका परिवार मुंबई में रहता है। परिवार में 17 साल की बेटी है, जिससे तीन-चार महीने में एक बार मुलाकात हो पाती है। परिवार से दूर होने की वजह से वह मानसिक रूप से परेशान हैं, इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक को हिंगोली से मुंबई या आस-पास के इलाके में ट्रांसफर के लिए निवेदन किया था। हाल में सरकार की तरफ से चार से पांच बार डीवाईएसपी या एसीपी की ट्रांसफर सूची जारी हुई है, जिनमें उनका नाम शामिल नहीं है। उन्हें उम्मीद थी कि उनका भी हिंगोली से मुंबई ट्रांसफर हो जाएगा, मगर सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों से इस संबंध में कोई प्रतिसाद नहीं मिला। हताश होकर अब उनके पास परिजन समेत आत्महत्या करने के सिवा कोई विकल्प नहीं बचा है। ऐसा उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा।
     पाटील ने सांगली के कैदी अनिकेत कोथले की पुलिस कस्टडी में मौत से अनाथ हुई उसकी 3 साल की बच्ची को गोद लिया है। पति आबासाहेब पाटील सेवानिवृत्त आरटीओ अधिकारी हैं, जिन्हें दिल की बीमारी है। 3 बच्चे मुंबई में रहते हैं। इस वजह से उनका मुंबई में रहना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 8 जून को मुंबई, ठाणे, पुणे, नागपुर समेत राज्य के 60 से अधिक डीवाईएसपी या एसीपी का ट्रांसफर किया, लेकिन नाम कहीं नहीं था।  इस संबंध में पाटील ने विशेष पुलिस महानिरीक्षक राजकुमार व्हटकर को वॉट्सऐप से संदेश भेजकर अपनी मजबूरी बताई थी। इसके बावजूद किसी ने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने लिखा है कि वह ऐसी जिंदगी से अच्छा गढ़चिरौली जाकर शहीद होना अधिक पसंद करती हैं। 
  • पुलिस एनकाउंटर में इनामी बदमाश राजेश सहित पांच बदमाश हुये ढेर !

    By fast headline india →
    पुलिस एनकाउंटर में इनामी बदमाश राजेश सहित पांच बदमाश हुये ढेर !

     नई दिल्ली -नई दिल्ली में पुलिस की स्पेशल सेल बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए शनिवार को एनकाउंटर में एक लाख के इनामी बदमाश राजेश भारती को उसके चार साथियों के साथ मार गिराया है। मरने वालों में भारती का खास साथी संजीत बिंद्रो भी शामिल है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को फतेहपुर बेरी के पास पुलिस की स्पेशल सेल और दिल्ली के मोस्ट वांटेड राजेश भारती गैंग के बीच मुठभेड़ में पाचों बदमाशों की मौत हो गई। चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल बदमाश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। संजीत रोहतक का रहने वाला था और बेहद खूंखार था। बताया जा रहा है कि शनिवार को हुए एनकाउंटर में जींद का नामी बदमाश राजेश कंडेला भी मारा गया है। मुठभेड़ को स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव लीड कर रहे थे।दिल्ली के एनकाउंटर के इतिहास में यह सबसे बड़ा एनकाउंटर बताया जा रहा है, जिसमें एक साथ पांच बदमाशों को मार गिराया गया है। पुलिस अब भारती और उसके साथी बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। फिलहाल जिस जगह पर एनकाउंटर हुआ है वहां सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है।  दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ छतरपुर इलाके में हुई है। यहां यह भी बता दें कि राजेश भारती हरियाणा के जींद का रहने वाला था और उसके खिलाफ 302 और 307 जैसी गंभीर धाराओं में दिल्ली समेत दूसरे राज्यों में कई मुकदमे दर्ज हैं। भारती खासतौर पर साउथ दिल्ली में हुई कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहा था। भारती पर लूट के 25 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं, जबकि संजीत पर लूट के 10 मुकदमे थे। जानकारी के मुताबिक पिछले साल दोनों बदमाश हरियाणा पुलिस की कस्टडी से भाग गए थे। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने राजेश भारती पर एक लाख रुपये इनाम घोषित किया था।दरअसल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि राजेश भारती अपने गैंग के बदमाशों के साथ बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए छतरपुर में आने वाला है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने पूरी तैयारी के साथ जाल बिछा दिया और आसपास घेराबंदी कर भारती के ठिकाने पर छापेमारी भी शुरू कर दी। आमना-सामना होने के बाद बदमाशों ने पहले तो भागने की कोशिश की और सफल न होने पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। बदमाशों की तरफ से फायर आने के बाद पुलिस ने भी जवाब देना शुरू किया। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। इसी दौरान मुठभेड़ में राजेश भारती समेत गैंग में शामिल अन्य बदमाशों को गोली लगी। मुठभेड़ के दौरान राजेश भारती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बदमाश को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यहां यह भी बता दें कि राजेश भारती और संजीत बिंद्रो दोनों ही स्पेशल टास्क फोर्स हरियाणा के टॉप-20 गैंगस्टरों की सूची में शामिल थे। दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम लगी हुई थी। गौर करने वाली बात यह भी है कि हाल ही में एक कुख्यात गैंगस्टर संपत नेहरा को हैदराबाद से पकड़ा गया था, जिसके बाद पुलिस की तरफ से इस तरह के एनकाउंटर को अंजाम दिया गया है।   पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों के नाम 1. राजेश भारती (गैंग लीडर) 2. कपिल 3. संजीत बिंद्रो 4. उमेश डॉन 5. भीखू
  • साईं पार्टी की रोजा इफ्तार पार्टी हजार की संख्या में मुसलमानों भाइयों ने की शिरकत !

    By fast headline india →
    साईं पार्टी की रोजा इफ्तार पार्टी हजार की संख्या में मुसलमानों भाइयों ने की शिरकत ! 

     उल्हासनगर-उल्हासनगर साई पार्टी के अध्यक्ष एंव उल्हासनगर मनपा के उपमहापौर जीवन इदनानी द्वारा शुक्रवार को आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी में उल्हासनगर के विविध वार्डो में रहने वाले डेढ़ हजार से भी अधिक मुसलमानों ने शिरकत कर शहर में आपसी सौहार्द व भाईचारे की मिसाल पेश की.  
    स्थानीय कैम्प नंबर 2 स्थित मोनिका मैरिज हॉल में यह आयोजन किया गया था, उल्हासनगर में अल्पसंख्यको के बीच कार्यरत विभिन्न जमात व तंजीमो से जुड़े रिजवान खान, जुबेर खान, अब्दुल रशीद पटेल, मकबूल हसन खान, शरीफ शैख, मुर्तुजा बच्चन, अखलाक खान के अलावा मनपा की महापौर मीना आयलानी, शिवसेना शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक कुमार आयलानी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष  जयराम लुल्ला, सभागृह नेता जमनु पुरस्वानी,  स्वाभिमान संगठन के जिलाध्यक्ष रोहित सालवे, नगरसेवक शंकर उर्फ शैरी लुंड, मीना सोंडे, भाजपा नेता प्रकाश माखीजा, मनोज लासी, किशोर वनवारी, अजित गुप्ता, पूर्व नगरसेवक लाल पंजाबी, प्रभुनाथ गुप्ता, नरेंद्र कुमारी ठाकुर के अलावा बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक वर्ग के लोग दावते  इफ्तार में शामिल हुये
  • उमपा के आयुक्त पाटिल की हुई बदली नए आयुक्त होंगे अच्युत हंगे ?

    By fast headline india →
    उमपा के आयुक्त पाटिल की हुई बदली नए आयुक्त होंगे अच्युत हंगे ? 

     उल्हासनगर -उल्हासनगर महानगर पालिका के आयुक्त गणेश पाटिल की बदली करने का आदेश मंत्रालय के अपर मुख्य सचिव लेखा विभाग के द्वारा किये जाने की सूत्रों से जानकारी मिला है उसी आदेश में उल्हासनगर महानगर पालिका के नए आयुक्त पद पर अच्युत ज्ञानोबा हंगे की नियुक्ति की बात सामने आया है ! यह आदेश सोमवार को उमपा में आ जायेगा और सोमवार को ही नए आयुक्त हंगे अपना कार्यभाल सभाल लेगे ऐसी जानकारी सामने आ रही है !
    गौरतलब हो कि जब से उमपा के आयुक्त पद पर गणेश पाटिल ने चार्ज लिया था तब से अबतक शहर विकाश से लेकर टैक्स वसूली स्वच्छता अभियान इन सारे कार्यो में मनपा का काम अच्छा हुआ था और इसी दरम्यान उन फाइल चोरी का मुद्दा जिसमें आयुक्त गणेश पाटिल का ठोस कदम के चलते ही मामला दर्ज हुआ दूसरा मामला सामने आया मनपा के पीआरओ भदाने में 387 दस्तावेज मिलने का आया इसमें भी आयुक्त ने कड़ी कार्यवाई के लिए पूरे मामले की जांच खुद कर रहे इसी दरम्यान यह बदली की खबर आई जिससे बेईमानो में खुशी की लहर है तो ईमानदार लोगो दुख ब्यक्त किया है अब नए आयुक्त अच्युत ज्ञानोबा हंगे शहर को आगे ले जाने के लिए किस तरह से आगे बढ़ेंगे ये तो आने वाले समय में सामने आएगा बहरहाल खबर लिखे जाने तक उन्होंने चार्ज नही लिया है !
  • बहुत कठिन है डगर उमपा की महापौर पद की ?शर्तो के अनुसार महापौर नही बनी हू-महापौर आयलानी

    By fast headline india →
    महापौर पद को लेकर आयलानी, कलानी परिवार आमने सामने 
    शर्तो के अनुसार महापौर नही बनी हू-महापौर आयलानी

    मुख्यमंत्री केे आदेश का करूंगी पालन-मीना आयलानी

    उल्हासनगर-उल्हासनगर में मनपा के महापौर पद को लेकर सत्ता में शामिल टीम ओमी कालांनी जहा पद पाने के लिए उत्सुक दिख रही है, वही दूसरी तरफ शहर में महापौर पद को लेकर राजनीति गर्मा गई है, वही गुरुवार को भाजपा की मनपा महापौर मीना आयलानी ने महापौर कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान चौकाने वाला बयान देकर टीम ओमी कालांनी के महापौर पद को लेकर सवा वर्ष के दावे को खोखला बताकर राजनीति गर्मा दी है, साथ ही मनपा महापौर पद को लेकर गठबंधन की सत्ता में चल रही लड़ाई तेज होने के संकेत मिलने लगे है,
    बता दे की गुरुवार को मनपा मुख्यालय के महापौर कार्यालय में मनपा महापौर मीना आयलानी ने कहा पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा की वो किसी शर्त के तहत महापौर नही बनी है, उन्होंने बताया की महापौर बनने से पहले मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात में उन्हें शर्तो के आधार पर महापौर बनने की कोई जानकारी मुख्यमंत्री व पार्टी के वरिष्ठों द्वारा नही दी गई है, हलाकि मुख्यमंत्री के आदेश के आगे हम नही है, उन्होंने कहा की टीम ओमी कालांनी मनपा चुनाव में भाजपा के साथ मनपा के किसी पद के शर्त को रखकर चुनाव नही लड़ी थी नही सत्ता बनाई थी, जबकी टीम ओमी कालानी के प्रमुख ओमी पप्पू कालांनी ने विधायक पद से भी अपनी माँ को इस्तीफा दिलाने की बात मुख्यमंत्री से कही थी, जो अभी तक नही दिला सके है, उनकी भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए मुख्यमंत्री से सिर्फ दो शर्त थी जो पूरा शहर जानता है, वही भाजपा के पूर्व शहर अध्यक्ष मनपा सभागृह नेता जमनु पुरुषवानी ने पत्रकारों को बयांन देकर बताया की मनपा सत्ता में शामिल टीम ओमी कालांनी व साई पार्टी के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता मंत्री रविन्द्र चव्हाण व मुख्यमंत्री ने पदों के शर्त पर समझौता कर मनपा में भाजपा के महापौर पद पर मीना आयलानी को बैठाया है, शर्त अनुसार 4 जुलाई को सवा वर्ष पूरा होने जारहा है, इस बीच मीना आयलानी महापौर पद से इस्तीफा देंगी, जिसके बाद टीम ओमी कालांनी की उनकी चुनी गई महिला सवा वर्ष महापौर बनेंगी, साथ ही उन्होंने कहां की उप महापौर ढाई वर्ष साई पार्टी को शर्त अनुसार दिया गया है, और स्थाई समिति सभापति पद प्रथम वर्ष साई पार्टी दूसरा वर्ष भाजपा को दिया गया है, जो कायम चल रहा है, और अगले हप्ते भाजपा कोर कमेटी की बैठक में राज्यमंत्री रविन्द्र चव्हाण मौजूद रहेंगे जिस बैठक में महापौर पद को लेकर मंत्री द्वारा निर्णय लिया जायेगा, बता दे की उल्हासनगर मनपा महापौर पद की गर्माती राजनीति के बीच भाजपा गुटों में बटती नजर आने लगी है, जिससे पार्टी के अंदर ही माहौल गरमाए हुए है , वही मनपा महापौर मीना आयलानी ने सवा वर्ष महापौर पद के शर्त को इंकार कर महापौर पद पर बने रहने के अपने मंसूबे को साफ करके उल्हासनगर में महापौर की चल रही लड़ाई को हवा दे दी है, जानकारी अनुसार टीम ओमी कालांनी व भाजपा एक साथ गठबंधन करके भाजपा के सेम्बल पर सभी उम्मीदवार चुनाव लड़े थे, और 33 नगरसेवक चुनकर आये थे, जानकारी अनुसार चुने गये नगरसेवकों में 22 नगरसेवक टीम ओमी कालांनी से चुने गये है, जबकी भाजपा का महापौर बनाने के लिए 78 नगरसेवकों में आंकड़े कम होने के कारण साई पार्टी को सत्ता में शामिल किया गया था, साई पार्टी के 11 नगरसेवक चुने गए है,
  • मनसे ने आयुक्त कार्यालय में किया जमीन पर बैठकर आंदोलन !

    By fast headline india →
    मनसे ने आयुक्त कार्यालय में किया जमीन पर बैठकर आंदोलन ! 

    आयुक्त को निवेदन देते समय पर जमीन पर बैठक किया अपनी मांगों पर चर्चा !

     उल्हासनगर-उल्हासनगर मनसे शहर अध्यक्ष बंडू देशमुख व उल्हासनगर जिल्हा अध्यक्ष सचिन कदम के मार्ग दर्शन में कई कार्यकर्ताओ के साथ मनपा के आयुक्त कार्यालय के सामने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जमीन पर बैठकर आंदोलन किया और मनपा प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करके अपना निषेध ब्यक्त किया है ! 

    बता दे कि शहर के कुछ जनता के मुद्दों को लेकर मनसे पदाधिकारी आयुक्त गणेश पाटिल से मिलकर उनको निवेदन देना चाहते परंतु पिछले कुछ दिनों से मनपा आयुक्त से उनकी मुलाकात नही हो पा रही थी इसी से नाराज मनसे पदाधिकारीओ के द्वारा मनपा आयुक्त कार्यालय के सामने अपना गुस्सा दिखाते हुए पार्टी की घोषणा बाजी करते हुए जमीन पर बैठक आंदोलन शुरू कर दिया कुछ देर चले आंदोलन के बाद मनपा आयुक्त ने सबको मिलने के लिए बुलाया तब सभी मनसे के पदाधिकारियों ने आयुक्त के कार्यालय में भी जमीन पर बैठक अपना गुस्सा जाहिर किया और आयुक्त को अपनी चार अलग अलग मांगो का ज्ञापन दिया इन मांगों पहला मुद्दा डॉ, बाबा साहेब अंबेडकर अभ्यासिका को जल्द से जल्द विद्यार्थियों के लिए खोलने व उसमें सुविधा उपलब्ध कराने की है वहाँ पर वार्ड आफिस न खोलने की मांग किया है प्रशासन ने फिर भी अगर वार्ड आफिस खोला तो मनसे उसे तोड़ देगी ऐसा मनसे के अध्यक्ष ने आयुक्त से कहा है दूसरा मुद्दा प्रदीप रामचंदानी का नगगरसेवक पद रदद् करने की मांग है तीसरा मुद्दा वडोल गांव पुल का काम पूर्ण करके स्थानीय लोगो की समस्या समाधान करने की मांग किया है चौथा मुद्दा मनपा पी आरओ पर मनपा प्रशासन कार्यवाई करने में देरी क्यो कर रही है इसके अलावा उमपा के द्वारा चलाये जा रहे स्कूलों में 8 वी की कक्षा शुरू करने की मांग किया है मनपा आयुक्त गणेश पाटिल ने सभी मुद्दों पर जल्द कार्यवाई कर उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है इसके बाद सभी ने अपना आंदोलन खत्म करने का निर्णय लिया इस आंदोलन में मनसे शहर अध्यक्ष बंडू देशमुख, जिल्हा शहर अध्यक्ष सचिन कदम, उप शहर अध्यक्ष शैलेष पांडव,मैनुद्दीन शेख ,मुकेश,प्रवीण, कालू थोरात,अनिल,दादा देशमुख, सुभाष हटकर समेत मनसे कार्यकर्ताओ इसमें भाग लिया है !
  • नाले में 60 वर्षीय महिला का मृतक शरीर मिलने इलाके में मचा हड़कंप !

    By fast headline india →
    नाले में  60 वर्षीय महिला का मृतक शरीर मिलने इलाके में मचा हड़कंप !


    उल्हासनगर- उल्हासनगर में एक 60 वर्षीय महिला की डेड बॉडी मिलने से पूरे शहर में सनसनी मच गई है महिला कौन इसकी तलाश में जुटी स्थानीय पुलिस डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ! 
    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर के हिराघाट परिसर के नाले में एक 60 वर्षीय महिला की मृतक अवस्था शव मिलने से पूरे इलाके सनसनी फैल गई है जैसे इसकी सूचना स्थानिय पुलिस को मिली पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर सेंट्रल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले की आगे की जांच सेंट्रल पुलिस स्टेशन के द्वारा किया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि महिला की मौत कैसे हुई है यह सामने आ पायेगा !
  • मनसे पार्टी के दो पदाधिकारीयो फिर हुआ लफड़ा ! मोटरसाइकिल का किया तोड़फोड़ !

    By fast headline india →
    मनसे पार्टी के दो पदाधिकारीयो फिर  हुआ लफड़ा ! 

    मोटरसाइकिल का किया तोड़फोड़ !

    उल्हासनगर-उल्हासनगर में मनसे के जिल्हा सचिव संजय घुगे व शहर उपाध्यक्ष सचिन बेडके के बीच हुए झगड़े का अंत होने का नाम ही नही ले रहा है मंगलवार की शाम को जसलोक स्कूल के सामने खड़ी सचिन बेडके की मोटर साइकिल को संजय घुगे और उनके साथियों ने हमला बोलकर बुरी तरह से गाड़ी को तोड़ने का मामला सामने आया है !

    बता दे कि इससे पहले मनसे के जिल्हा सचिव संजय घुगे व शहर उपाध्यक्ष सचिन बेडके के बीच मनपा के मुख्यालय में लगे शिवाजी महाराज के पुतले के सामने दोपहर 2,30 बजे के करीब किसी विषय पर बहस हो गई उसी को सचिन बेडके ने संजय घुगे में हाता पाई शुरू हो गया इसको देकर लोगो की भीड़ जमा हो गया मनपा के सुरक्षा रक्षको ने बीच बचाव करके मामले को किसी तरह से शांत किया ! बहर हाल झगड़े की वजह अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है ! इसी झगड़े की बदले की कार्यवाई के रूप में आज गाड़ी में तोड़फोड़ किया गया है ऐसा बता जा रहा है !
  • मावेली चिट फंड के झोलझाल का हुआ भंडाफोड़ !

    By fast headline india →
    मावेली चिट फंड के झोलझाल का हुआ भंडाफोड़ ! 

    बी,सी के नाम पर लोगो को लगाया लाखों का चुना ! 

    उल्हासनगर-उल्हासनगर स्टेशन के पास मावेली चिट फंड प्रा,ली, का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है इस में स्थानीय लोगो के बी,सी के पैसे की ठगी करने का मामला सामने आया इस मामले का भंडाफोड़ वहाँ पर बी,सी भरने वाले ग्राहक के द्वारा किया गया है इस बारे में विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन लिखित पत्र देकर शिकायत दिया गया है ! 
    गौरतलब हो कि यह पूरा मामले को उजागर किया है वहाँ पर बी,सी भरने वाले जगन्नाथ कामत उन्होंने 2015 में पांच लाख की एक बी,सी खोला था जिसका हर महीने की क़िस्त 20 हजार तो कभी 15 हजार भरते रहे उन्हें बोला गया था 25 महीने बाद सितम्बर 2017 में पांच लाख दिया जाएगा हर महीने की नियमित किस्त भरने के बाद भी जब सितम्बर में पैसे लेने गया तो दूसरा कारण बताकर पैसे देने से मना कर दिया परन्तु बार बार आफिस के चक्कर काटने के बाद दिसम्बर 2017 में 1 लाख, 1 लाख 25 हजार, 1 लाख 25 हजार, 1 लाख 25 हजार ,ऐसा करके चार चेक दिया था जिसमें तीन चेक क्लियर भी हो गया एक चेक बाउंस करवा दिए जब इस पर आफिस में जाकर बात करने की कोशिश किया तो उधर से टालमटोल करते रहे जिससे परेशान होकर कामत ने वकील के द्वारा नोटिस दिया फिर भी मेरे पैसे नही दिए इस लिए अपने पैसे वापस लेने के लिए उन्होंने विठ्ठलवाड़ी पुलिस से लिखित पत्र देकर कार्यवाई करने की मांग किया है ! बता दे कि मावेली चिट फंड ने ऐसे अनगिनत लोगो को बी,सी के पैसो का चूना लगाने का काम किया है इस लिए पुलिस प्रशासन को ऐसे लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करनी चाहिये और इस में फंसे लोगों को न्याय मिल सके !
  • 15 करोड़ की जमीन हड़पने के लिए पत्नी ने दी पति की हत्या करने की सुपारी !

    By fast headline india →
    15 करोड़ की जमीन हड़पने के लिए पत्नी ने दी पति की हत्या करने की सुपारी !

      सुपारी किलर और महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

     कल्याण-कल्याण में एक पति ने जब 15 करोड़ रुपये के प्लॉट को बेचने से इनकार कर दिया तो पत्नी ने ऐसा कदम उठाया जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. दरअसल, जब पति ने प्लॉट को बेचने से मना किया तो पत्नी ने हत्या के लिए 30 लाख रुपये की सुपारी अपराधियों को दे दी. पुलिस ने मामले में सुपारी किलर और महिला दोनों को गिरफ्तार कर लिया. 
    बताया जा रहा है कि महिला ने अपने पति को नशे की दवा देकर सुपारी किलर के हवाले कर दिया, जिसने गला दबाकर उक्त शख्‍स को मार डाला. पुलिस ने जानकारी दी कि आशा गायकवाड ने हिमांशु दुबे नाम के शूटर को इस काम के लिए 4 लाख रुपये बतौर अडवांस भी दे दिये थे. फिलहाल पुलिस घटना में लिप्त तीन अन्य आरोपियों को तलाशने में जुटी है. तीनों की पहचान जगन म्हात्रे, राज सिंह और प्रीतम के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि महिला और उसके दोस्तों के बीच पति के संपत्ति को लेकर विरोध के बारे में पता चला है. यह भी पता चला कि महिला अपने पति को मारने की योजना बना रही थी. मृत शंकर गायकवाड के परिवार ने जानकारी दी कि आशा अपने पति के 25,000 स्क्वेयर फुट के प्लॉट को बेचना चाहती थी जिसके लिए एक डिवेलपर से 4 लाख रुपये भी वो ले चुकी थी. डिवेलपर की भूमिका भी संदंह में हैं जिसकी जांच पुलिस कर रही है. जानकारी के अनुसार शंकर खुद भी प्रॉपर्टी डीलर था. सूत्रों की मानें तो 21 मई को आशा ने कोलसेवाडी पुलिस के पास शंकर के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करायी. उसने कहा कि 18 मई को शंकर सतारा में किसी आध्यात्मिक जगह जाने के लिए घर से निकला था. शंकर के परिवार को आयशा पर शक था क्योंकि पति के लापता होने के बाद उसके चेहरे पर जरा भी शिकन नहीं थी. उनके अनुसार पुलिस की जांच से वह खुश भी नहीं थी.
  • उल्हासनगर का एक नेता जो बना रहा है युवा पीढ़ी को नशेड़ी !

    By fast headline india →
    उल्हासनगर का एक नेता जो बना रहा है युवा पीढ़ी को नशेड़ी !

     गैर कानूनी तरीके से उसके ढाबे पर चल रहा है हुक्का पार्लर !

     उल्हासनगर-उल्हासनगर का एक नेता अपनी जेबे भरने के युवा पीढ़ी को नेसडी बना रहा है यह सब करने के लिए उसके एक ढाबे से हो रहा है जहाँ पर कानून को ढेंगा दिखाकर पूरी रात हुक्का पार्लर चलाया जा रहा है दिखाने के लिए तो है वह ढाबा परंतु उसकी आड़ में वहा पर सिर्फ नशा परोसने का कारोबार होता है !
    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह कारोबार भिवंडी कल्याण रोड़ पर खुले ढाबे से यह पूरा कारोबार को वह नेता अंजाम दे रहा है नेता का एक चमचा उसी ढाबे पर बैठ कर रात में हुक्का पीते हुए फेसबुक पर लाईव पोस्ट करता है और लोगो को हुक्का पिलाने का कार्यक्रम शुरू हो गया है यह सब वो खुलेआम करता है यही नही बिना लायसन्स के ही वहाँ पर लोगो को दारू भी परोसा जाता है यह सब होता है उल्हासनगर के एक नेता के संरक्षण में क्यो की वह बोलता है कानून उसकी जेब है ! अपनी जेबें भरने के लिए वह शहर के युवाओं को नशेड़ी बना रहा है ऐसे में सवाल यह है कि क्या स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी नही है या फिर पुलिस इस धंधे को अंदर से स्पोर्ट कर रही है या नेता के कद से डर कर इस हुक्का पार्लर पर कार्यवाही नही कर रही है ,,,,,,, कौन है वह नेता जल्द ही खुलेगी उसकी पोल ,,,,,,सबूत के साथ होगा उसका खुलासा ?