• जुआ खेलते हुए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गिरफ्तार !

    Reporter: fast headline india
    Published:
    A- A+
    जुआ खेलते हुए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गिरफ्तार !

     पुलिस विभाग में मचा कोहराम ! 

    पूना-पूना पुलिस ने एक जुआ के अड्डे पर शुक्रवार की रात पर छापा मारा जहाँ से ग्रामीण पुलिस वरिष्ठ निरीक्षक विजय जाधव को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है ! इस घटना के प्रकाश में आते ही पूरे पुलिस महकमे में कोहराम मच गया है ! 
    बताया जाता है कि जाधव बारामती शहर पुलिस ठाणे में प्रभारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के पद पर तैनात है ! मिली जानकारी के अनुसार पुणे शहर के मुंढवा पुलिस ठाणे की सीमा के अंतर्गत क्षेत्र में पूर्व नगरसेवक अविनाश जाधव जुआ का अड्डा चलाते है ! पुलिस उपायुक्त डॉ. प्रवीण मुंडे को जानकारी मिली थी कि मुंढवा परिसर कपिल मेट्रिक्स इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल पर जुआ का अड्डा चलाया जा रहा है!उसी जानकारी के मुताबिक उपायुक्त मुंडे ने क्लब पर छापा मार दिया !इस छापामार कार्रवाई में पुलिस ने बारामती शहर पुलिस थाणे में प्रभारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के पद पर तैनात विजय जाधव, समेत जुआ अड्डा चलाने वाले पूर्व नगरसेवक अविनाश जाधव के साथ कुल 41 लोगो को गिरफ्तार किया है ! पुलिस ने वहाँ से सात लाख रुपये की नगदी,और चार पहिया वाहन दो मोटरसाइकिल और कलर टीवी, ऐसे कुल मिलाकर एक करोड़ के कीमत के सामान को जप्त किया है !

    Subjects:

  • No Comment to " जुआ खेलते हुए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गिरफ्तार ! "