• अबैध तरीके से बेची जा रही गांवटी दारू के अड्डों पर पुलिस ने मारा छापा !

    Reporter: fast headline india
    Published:
    A- A+
    अबैध तरीके से बेची जा रही देशी दारू के अड्डों पर पुलिस ने मारा छापा ! 

    एक हप्ते में दर्जनों ठिकानों पर की गई कार्यवाई ! 

    स्टेट एक्साइज की मिली भगत से चलता है यह पूरा अवैध धंधों का कारोबार ? 

    पुलिस की हुई कार्यवाई से शहर के अवैध तरीके से चल रहे नशे के ठिकानों हुआ पर्दाफाश ! 
     फाईल फोटो

    उल्हासनगर -उल्हासनगर में पिछले दो दिनों में, परिमंडल ४ की पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापा मारकर अबैध तरीके देशी दारू बेचनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की है। जो काम स्टेट एक्साइज विभाग को करना चाहिए वह अब पुलिस विभाग के कर्मचारियों कर रहे है ! 
    बता दे कि पंचशीलनगर सुभाष पहाड़ी कैंप नं ४ में दिनेश गागड़े , कैंप नं३ में चोपड़ा कोर्ट के बाजू में आंबेडकर नगर में दीपक महाले, कैंप नं ५ के गणेश नगर झोपड़पट्टी में अकबर चौधरी को शराब बांटते हुए पाया गया ।इनके खिलाफ मद्य निषेध की धारा ६५ (ई) के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है। दो दिनों में ६ लोगों को देशी दारू बेचते हुए गिरफ्तार किया गया है।। उल्हासनगर शहर में, इस तरह की देशी हाथभट्टी शराब की बिक्री कई वर्षों से चल रही है और नागरिक अक्सर इसके बारे में कई बार शिकायत भी कर चुके हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन और राज्य आबकारी विभाग आंख बंदकर अवैध कारोबार को आश्रय दे रहे थे। हालांकि, शहर के निवासियों ने पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से संतोष व्यक्त किया है।
  • No Comment to " अबैध तरीके से बेची जा रही गांवटी दारू के अड्डों पर पुलिस ने मारा छापा ! "