• उल्हासनगर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 68 !

    Reporter: first headlines india
    Published:
    A- A+
    उल्हासनगर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 68 !   

    एक ही दिन में मिले कोरोना के 19 नए मरीज !  

    नियमो का कठोर पालन नही करना शहरवाशियो के लिये बन रहा है बड़ी मुशीबत !

      देखिये पूरी खबर कहा से मिले कोरोना पजोटिव के 19 मरीज,,,,,,,,,,    


    उल्हासनगर-उल्हासनगर शहर में एक ही दिन 19 नए कोरोना के मरीज मिलने से शहरवाशियों के लिए बुरी खबर सामने आई है। उल्हासनगर के कौन इलाके से ज्यादा मरीज सामने की बात सामने आई है, यह परिसर पूरी तरह झुग्गी झोपड़ी में फैला हुआ है जो चिंता का विषय बताया जा रहा है। गौरतलब हो कि मंगलवार की शाम को क्वारनटाईन में रखे गए कई लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटीव आने से शहर में हड़कंप मच गया है। उल्हासनगर-2 गोल मैदान के अमित अपार्टमेंट में दो दिनों पूर्व जिस व्यक्ति को कोरोना संक्रमण हुआ था उसी के परिवार के 3 अन्य सदस्यों को भी कोरोना पाया गया है। शहर के कोरोना हाॅटस्पाॅट इलाकों जिसमें कैम्प 3 ओटी सेक्शन के सम्राट अशोक नगर के चार और भी कोरोना बाधित मिले हैं, चोपड़ा परिसर के ब्राह्मणपाड़ा से 8 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटीव आयी है तथा उल्हासनगर-4 के श्रीराम नगर जहां बेस्ट कर्मी की मौत हो चुकी है वहां के कोरोना पाॅजिटीव मरीज के संपर्क में तीन अन्य की रिपोर्ट पाॅजिटीव आयी है। कोरोना के मरीजों की संख्या अब बढ़कर 68 हो गई है। यह शहर के लिए गंभीर समस्या है। सोमवार को भिवंडी के मेडिकल स्टोर में कार्यरित उल्हासनगर-1 के 24सी स्कूल के सामने आशियाना अपार्टमेंट निवासी एक 50 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना पाया गया वहीं आज मंगलवार को ही दोपहर उल्हासनगर-3 चोपड़ा कोर्ट के पीछे बैरक में रहने वाले दूध विक्रेता को कोरोना बाधित हुआ है। सभी मरीजों का ईलाज कोविड अस्पताल में चल रहा है। क्वारनटाईन में रखे गए अभी भी कई लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। यह संख्या कभी भी बढ़ सकती है।
    देखिये पूरी खबर को कहा से मिले कितने मरीज और कौन सा इलाका है जो कोरोना बना नया हॉटस्पॉट,,,,,,,,,,,,
  • No Comment to " उल्हासनगर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 68 ! "