• उल्हासनगर में क्रिकेट सट्टेबाजो द्वारा अपने डूबे पैसो की वसूली करने के लिए किया जा रहा हैं कानून का हो रहा दुरुपयोग ?

    Reporter: first headlines india
    Published:
    A- A+

     उल्हासनगर में क्रिकेट सट्टेबाजो द्वारा अपने डूबे पैसो की वसूली करने के लिए किया जा रहा हैं कानून का हो रहा दुरुपयोग ?


    कार गैलेरिया के मालिक के ऊपर दर्ज किया गया बलात्कार का मामला इसी तरह की वसूली बना था षणयंत्र !

    आरोपी के पुलिस रिमांड के दरम्यान शिकायतकर्ता ने कोर्ट में दिया एफिडडेविड विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी !

    देखिए पुरी खबर को कार गैलेरीया के मालिक जो बलात्कार के मामले में किया गया था गिरफ्तार,,,,,,


    उल्हासनगर – उल्हासनगर में  क्रिकेट सट्टेबाजी के चलते आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे है। सट्टेबाजी के पैसे के लेनदेन को लेकर आत्महत्या सहित झूठे मामले फसाने जैसे कई मामले चर्चाओं में आ रहे हैं ऐसे ही एक झूठा बलात्कार का मामला दर्ज करा कर पैसा वसूली करने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं, जिसमे उल्हासनगर तीन  के कार गैलेरिया शोरूम के मालिक बंटी बजाज के ऊपर बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है और इस आरोप में पुलिस ने आरोपी बंटी को गिरफ्तार कर लिया था उसके बाद शुरू होता हैं बुकी के पैसे का लेनदेन की मांडवी और फिर बलात्कार की शिकायत देने वाली महिला द्वारा आरोपी की रिमांड के दरम्यान ही कोर्ट में एफिडेविड देकर आरोपी को क्लीन चिट देने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं, इसका मतलब कहीं न कही पुलिस का इस्तेमाल किया गया क्रिकेट बुकी ने अपना पैसा निकालने के लिऐ किया हैं, यह एक अपने आप में बड़ा मामला हैं जिसमें बलात्कार की शिकार महिला पहले पुलिस का इस्तेमाल किया और उधर बुकी लोगों की मांडवली होते ही महिला कोर्ट में एफिडडेविड देकर आरोपी को क्लीनचिट दे देती हैं ! अब सवाल यह उठता हैं की अगर कानून का इस तरह से गैर इस्तेमाल होगा तो रियल पीड़िता को इंसाफ कैसे मिलेगा ? सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 25 लाख की वसूली का मामला था आखिरकार 25 लाख में मामला मांडवली हो गया, उसमें से 4 से 5 लाख रुपया शिकायत करने वाली महिला को देने की बात सामने आ रही हैं, सूत्रों की माने तो पैसे मिलने के बाद ही महिला ने कोर्ट में एफीडडेविड दिया ऐसा कहना हैं विश्वसनीय सूत्रों का कहना हैं, बहरहाल इस मामले में पुलिस आगे क्या करने वाली हैं वह भी देखने वाली बात होगी ? अगर एसे लोगों पर कानून का चाबुक नहीं चलेगा तो आने वाले समय एसे मामले और बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता हैं !




  • No Comment to " उल्हासनगर में क्रिकेट सट्टेबाजो द्वारा अपने डूबे पैसो की वसूली करने के लिए किया जा रहा हैं कानून का हो रहा दुरुपयोग ? "